आईपीएल 10 के 51वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के बॉलर इशांत शर्मा एक बार फिर फेल साबित हुए. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने स्टेडियम में बैठे क्रिकेट फैन्स का ध्यान अपनी ओर खूब खींचा. मैच में इशांत शर्मा ने तीन ओवर डाले. इस दौरान तीन ऐसे मौके आए जब वे पिच पर फिसलकर गिर पड़े.
इशांत के गिरने पर हंस पड़े सहवाग
मुंबई की इनिंग के पांचवें ओवर की पांचवीं और छठी बॉल पर इशांत फिसल गए, दोनों ही बार उन्होंने उठने में टाइम लिया. इसके बाद 11वें ओवर में फिर उनके साथ यही घटना हुई. इस ओवर की पांचवीं बॉल पर इशांत एक बार फिर फिसलकर गिर पड़े. इस बार तो उन्हें उठाने के लिए टीम के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल भी आ गए. तभी वहीं ग्राउंड में लगी बड़ी सी स्क्रीन पर 'उड़ता पंजाब' लिखा आया. जिसे देखने के बाद डगआउट एरिया में बैठे पंजाब टीम के कोच वीरेंद्र सहवाग भी हंसते दिखे.
प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार
आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने मुंबई के सामने 231 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 6 विकेट गवां कर 223 रन ही बना पाई और ये मैच 7 रन से हार गई. इस जीत के साथ पंजाब की टीम के 12 अंक हो गए हैं और उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें कायम है.पंजाब की जीत के नायक रहे ऋद्धिमान साहा को उनकी शानदार 93 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
केशवानंद धर दुबे