श्रीलंका से वापस आईं अनुष्का शर्मा, विराट करेंगे अब वनडे पर फोकस

दरअसल, विराट से मिलने के लिए अनुष्का श्रीलंका के कैंडी शहर पहुंच गईं थीं. जहां टीम इंडिया वनडे सीरीज की तैयारी के लिए ठहरी हुई थी.

Advertisement
विराट कोहली विराट कोहली

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

विराट कोहली की गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा वनडे सीरीज के दौरान श्रीलंका में नहीं रुकेंगी. सूत्रों के मुताबिक अब वह लौट चुकी हैं, ताकि विराट कोहली अब वनडे सीरीज पर फोकस कर सकें. पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला दांबुला में 20 अगस्त को है.

दरअसल, विराट से मिलने के लिए अनुष्का श्रीलंका के कैंडी शहर पहुंच गईं थीं. जहां टीम इंडिया वनडे सीरीज की तैयारी के लिए ठहरी हुई थी. इस दैरान कुछ तस्वीरें सामने आई थीं. एक तस्वीर में विराट-अनुष्का साथ दिख रहे हैं. उस फोटो में टीम के हेड कोच रवि शास्त्री और कुछ श्रीलंकाई फैंस भी साथ दिखे.

Advertisement

विराट और अनुष्का ने वनडे सीरीज से पहले साथ-साथ समय बिताया. सूत्रों का कहना है कि वे दोनों कैंडी स्थित अर्ल रीजेंसी में नहीं ठहरे थे, जहां तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को रखा गया था. शायद ऐसा इसलिए भी कि बीसीसीआई के नियम के मुताबिक कोई भी बैचलर कपल एक ही कमरे में नहीं रुक सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक, श्रीलंका में सारा इंतजाम उनके दोस्त देख रहे थे. एक ट्रैवल एजेंसी ने उनके वहां घूमने की सारी व्यस्था संभाली थी. मीडिया और ऑटोग्राफ लेने वालों की भीड़ से बचने के लिए, उन्हें जिस होटल में ठहाराया गया था, उसे गुप्त रखा गया. विवाहित खिलाड़ियों की पत्नियां अपने बच्चों के साथ पहले ही श्रीलंका से लौट चुकी हैं. उन्हें वनडे के दौरान खिलाड़ियों के साथ रहने की अनुमति नहीं है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement