इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम को बड़ा सेटबैक लगा था. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. कोहली के फैसले से फैन्स और पूर्व क्रिकेटर चौंक गए थे. अब इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को नंबर-4 पर किंग कोहली की कमी खल सकती है. सचिन तेंदुलकर के रिटायरमेंट के बाद टेस्ट में कोहली को नंबर-4 पोजीशन मिली थी और उन्होंने रनों का अंबार लगाते हुए मास्टर ब्लास्टर की कमी महसूस नहीं होने दी.
कोहली के संन्यास पर कंगारू दिग्गज का बड़ा बयान
अब विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बड़ा दावा किया है. क्लार्क ने कहा कि अगर भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर करारी हार मिलती है, तो विराट कोहली संन्यास से वापसी कर सकते हैं. क्लार्क मानते हैं कि कोहली को टेस्ट क्रिकेट से बेहद प्यार है, जो उनकी बातों में झलकता है.
माइकल क्लार्क ने Beyond23 पॉडकास्ट में कहा, 'मैं सच में यह मानता हूं, अगर भारतीय टीम को इंग्लैंड में करारी हार मिलती है. मान लीजिए कि वो 0-5 से सीरीज हार जाती है, तो मुझे लगता है कि फैन्स विराट कोहली को फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलते देखना चाहेंगे. अगर कप्तान, चयनकर्ता और फैन्स सपोर्ट करें, तो मुझे लगता है कि वह वापसी करेंगे. उन्हें टेस्ट क्रिकेट से अब भी बेहद प्यार है. उनके शब्दों और उनकी बातों में आप टेस्ट क्रिकेट के प्रति उनके प्यार को साफ महसूस कर सकते हैं.'
माइकल क्लार्क कहते हैं, 'उन्होंने संन्यास का फैसला लिया. इसके पीछे कुछ कारण होंगे, लेकिन हर खिलाड़ी के करियर में यह समय आता है. अगर ऐसा है, तो ठीक है. लेकिन अगर टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती और इंग्लैंड में 5-0 से हार जाती है, जो मुझे नहीं लगता कि होगा. लेकिन यदि ऐसा हुआ, तब सवाल जरूर उठेंगे. मैं मानता हूं कि यह भारतीय टीम इतनी मजबूत है कि वह इंग्लैंड में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना भी जीत सकती है.'
माइकल क्लार्क ने यह भी इशारा किया कि विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ अब भी अधूरा टास्क बाकी है. 2014 के दौरे पर कोहली का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था और वो पांच टेस्ट मैचों में सिर्फ 134 रन बना पाए थे. हालांकि चार साल बाद साल 2018 में तस्वीर बदली नजर आई. तब विराट कोहली ने 59.30 की औसत से 593 रन बनाए थे. हालांकि भारत वो भी सीरीज 1-4 से हार गया था.
माइकल क्लार्क ने आगे कहा, 'क्रिकेट को लेकर भारत में काफी जुनून हैं. भारतीय फैन्स अपनी टीम को जीतते देखना चाहते हैं. मुझे लगता है कि भारतीय टीम अभी भी इंग्लैंड को हरा सकती है. मैं समझता हूं कि भारत की टीम अच्छी है. लेकिन अगर वे इंग्लैंड को हरा नहीं पाती है, तो मुझे लगता है कि विराट कोहली को संन्यास से बाहर आने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.'
कोहली का कैसा रहा टेस्ट करियर?
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. 2024-25 के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कोहली ने पर्थ टेस्ट में शतक बनाया था, लेकिन उसके बाद उन्होंने अपनी लय खो दी. कोहली की खराब फॉर्म का असर भारतीय टीम पर भी पड़ा था. उसने मेलबर्न, एडिलेड और सिडनी में हार के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-3 से गंवा दी थी. कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए. कोहली ने टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े.
भारत-इंग्लैंड सीरीज का शेड्यूल (2025)
20-24 जून: पहला टेस्ट, हेडिंग्ले
2-6 जुलाई: दूसरा टेस्ट, बर्मिंघम
10-14 जुलाई: तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स
23-27 जुलाई: चौथा टेस्ट, मैनचेस्टर
31 जुलाई-4 अगस्त: पांचवां टेस्ट, द ओवल
aajtak.in