विराट कोहली लगातार तीसरे साल भारतीय सिलेब्रिटी ब्रैंड वैल्यू में टॉप पर

मैदान पर कीर्तिमानों का अंबार लगाने वाले विराट कोहली बिजनेस के मामले में भी रिकॉर्ड कायम करते जा रहे हैं.

Advertisement
Team India skipper Virat Kohli is a modern-day idol for many youngsters. Team India skipper Virat Kohli is a modern-day idol for many youngsters.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

  • खिलाड़ियों में महेंद्र सिंह धोनी नौवें स्थान पर
  • मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 15वेंस्थान पर

भारतीय कप्तान विराट कोहली युवाओं के लिए आदर्श बने हुए हैं. मैदान पर कीर्तिमानों का अंबार लगाने वाले कोहली बिजनेस के मामले में भी रिकॉर्ड कायम करते जा रहे हैं. रन मशीन कोहली 'भारतीय सिलेब्रिटी ब्रैंड वैल्यू' के मामले में लगातार तीसरे साल टॉप पर बने हुए हैं.

ग्लोबल एडवाइजरी फर्म डफ एंड फेल्प्स (Duff and Phelps) की रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में कोहली की ब्रैंड वैल्यू 23.75 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 1692 करोड़ रुपये) तक हो गई है और इसमें 39 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

Advertisement

सेलेब्रिटी वैल्यूएशन स्टडी 2019 के शीर्षक के अनुसार, भारतीय कप्तान कोहली कई बॉलीवुड सितारों दीपिका पादुकोण, रणबीर सिंह और शाहरुख खान से भी आगे हैं.

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय इस लिस्ट में 10.45 करोड़ अमेरिकी डॉलर की ब्रैंड वैल्यू के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

खिलाड़ियों में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 4.12 करोड़ अमेरिकी डॉलर ब्रैंड वैल्यू के साथ नौवें, सचिन तेंदुलकर 15वें और भारत के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा 20वें नंबर पर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement