रक्षाबंधन स्पेशल: कोहली ने दीदी को याद करते हुए किया ये इमोशनल ट्वीट

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी है.

Advertisement
विराट कोहली विराट कोहली

केशवानंद धर दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

जब पूरा देश सोमवार को रक्षाबंधन मना रहा है तो भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त श्रीलंका में सीरीज खेल रही है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पूरे देश को एक इमोशनल मैसेज के जरिए शुभकामनाएं दी. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी है.

कोहली ने ट्वि टर पर अपनी बड़ी बहन के साथ सेल्फी पोस्ट की. उन्होंने इसका कैप्शन दिया, 'दुनियाभर में यह फेस्टिवल मना रहे सभी लोगों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं. मुझे इस वक्त दीदी और परिजनों की कमी महसूस हो रही है.'

Advertisement

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी अपनी बहनों के लिए ट्वीट करते हुए लिखा है कि वे हमेशा मेरे साथ अच्छे और बुरे समय में खड़ी हुई हैं. मैं उनका आभारी हूं. उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है. हैप्पी रक्षाबंधन दीदी.

वहीं टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने भी ट्वीट करते हुए सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं. रहाणे ने अपनी बहन के साथ अपने बचपन की फोटो भी शेयर की है. रहाणे ने कहा, अपनी बहनों का ख्याल रखें और हर परिस्थितियों में उनकी रक्षा करें. भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना ने भी रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहन से राखी बंधवाते हुए फोटो शेयर की है.

रक्षाबंधन मनाने में भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी भी दूर नहीं रहीं. स्मृति मंधाना ने अपने भाई के साथ फोटो शेयर की है और उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ”दुनिया के सबसे अच्छे भाई को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं.” वेदा कृष्णमूर्ति ने भी अपने भाई के साथ रक्षाबंधन मनाते हुए वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

आपको बता दें कि आज देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल श्रीलंका के दौरे पर है और ऐसे में खिलाड़ी अपनी बहनों और परिवार को काफी मिस कर रहे हैं. हालांकि इस दौरान वो ट्विटर के जरिए पुरानी यादों को ताजा जरूर कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement