DRS मुद्दे का मलाल नहीं, अब आगे बढ़ने का समय: विराट कोहली

बंगलुरु में आस्ट्रेलिया पर 75 रन की रोमांचक जीत के दौरान स्मिथ पर गंभीर आरोप लगाने वाले कोहली से डीआरएस विवाद पर ढेरों सवाल सवाल पूछे गए और उन्होंने इनका सिर्फ एक जवाब दिया कि अब क्रिकेट पर ध्यान लगाने का समय है.

Advertisement
रांची टेस्ट से पहले बोले कोहली रांची टेस्ट से पहले बोले कोहली

BHASHA

  • रांची,
  • 15 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

गुरुवार को रांची टेस्ट की पूर्व संध्या भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हें डीआरएस मुद्दे पर स्टीव स्मिथ के साथ टकराव का कोई मलाल नहीं है. कोहली बोले कि अब मतभेद को भुला कर तीसरे टेस्ट पर ध्यान लगाने का समय है.

दागे गए कई सवाल
बंगलुरु में आस्ट्रेलिया पर 75 रन की रोमांचक जीत के दौरान स्मिथ पर गंभीर आरोप लगाने वाले कोहली से डीआरएस विवाद पर ढेरों सवाल सवाल पूछे गए और उन्होंने इनका सिर्फ एक जवाब दिया कि अब क्रिकेट पर ध्यान लगाने का समय है.

Advertisement

'रांची के राजकुमार' के बिना टेस्ट मैच खेलने उतरेगी टीम इंडिया

बहुत बातें हो गई
कोहली ने तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा कि इस घटना के बारे में काफी कुछ कहा जा चुका है, अब समय आ गया है कि हम बाकी श्रृंखला पर ध्यान लगाएं. काफी क्रिकेट खेला जाना बाकी है और यह कटुता के साथ नहीं होना चाहिए. बंगलुरु में जो हुआ वह बंगलुरु में रहना चाहिए, हम रांची में हैं और हमें आने वाले कल पर ध्यान लगाना चाहिए.

मुद्दे से आगे बढ़ी टीमें
उन्होंने कहा कि दोनों टीमें बंगलुरु से आगे बढ़ गई हैं, मुझे लगता है कि एक बार फिर श्रृंखला पर ध्यान लगाना चाहिए क्योंकि यहां प्राथमिकता क्रिकेट है. अंपायर नाइजिल लोंग द्वारा दूसरे टेस्ट में पगबाधा आउट दिए जाने के बाद स्मिथ ने डीआरएस रिव्यू को लेकर ड्रेसिंग रूम से मदद लेने की कोशिश की थी जिससे विवाद खड़ा हो गया गया. कोहली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में धोखेबाज शब्द का इस्तेमाल तो नहीं किया लेकिन कहा था कि यह उसके दायरे में आता है. कोहली ने कहा कि उन्होंने जो कहा उसका उन्हें खेद नहीं है लेकिन वह अब आगे बढ़ना चाहते हैं.

Advertisement

रांची टेस्ट: DRS विवाद को भूल बढ़त बनाने पर होगा दोनों टीमों का ध्यान 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement