विकेट लेकर विराट ने मनाया ऐसा जश्न कि हर कोई रह गया दंग

मुरली विजय ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ दूसरी पारी में 132 गेंदों में 129 रनों की शानदार पारी खेली. मुरली विजय ने अपनी इस शतकीय पारी में 16 चौके और 5 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 97.73 का रहा.

Advertisement
फोटो- cricket.com.au फोटो- cricket.com.au

विश्व मोहन मिश्र

  • सिडनी,
  • 01 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया अभ्यास मैच में पसीना बहा रही है. सिडनी ग्राउंड पर चार दिवसीय मैच के आखिरी दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन 544 रनों का विशाल स्कोर बनाकर ऑल आउट हुई.

भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 358 रनों पर सिमट गई थी. भारतीय गेंदबाजी फीकी साबित हुई. भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली समेत 10 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी में हाथ आजमाए, फिर भी मेजबान टीम अपना स्कोर 500 के पार ले जाने में कामयाब रही. भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 211/2 रन बनाए. केएल राहुल (62) की फॉर्म में वापसी हुई. मुरली विजय ने शानदार शतक जमाया. यह मैच ड्रॉ रहा.

Advertisement

मुरली विजय ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ दूसरी पारी में 132 गेंदों में 129 रनों की शानदार पारी खेली. मुरली विजय ने अपनी इस शतकीय पारी में 16 चौके और 5 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 97.73 का रहा.

इससे पहले गेंदबाजी के दौरान भारतीय गेंदबाज लगातार विकेट के लिए जूझते दिखे. ईशांत शर्मा, उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुभवहीन बल्लेबाजों के सामने उतने असरदार नहीं दिखे.

सिडनी में विकेट लेने से चूके कोहली, इस खिलाड़ी से छूटा कैच

भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाजों के विकेट के लिए तरसने के बाद विराट को चौथे दिन भी गेंदबाजी के लिए आना पड़ा. उन्होंने अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से न सिर्फ अपना पहला विकेट हासिल किया, बल्कि चौथे दिन भारत को बेशकीमती सफलता भी दिलाई.

Advertisement

उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन की तरफ से शतक (100) लगाने वाले 23 साल के हैरी निल्सन का विकेट हासिल किया. कोहली ने अपने छठे ओवर की पहली ही गेंद पर हैरी को उमेश यादव के हाथों कैच कराया. यानी, जो काम टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज नहीं कर पाए उसे कोहली ने कर दिखाया.

विराट भी इतने खुश हुए कि उन्होने अनोखे अंदाज में विकेट हासिल करने का जश्न मनाया. पहले तो विराट को विश्वास नहीं हो पा रहा था कि उन्हें विकेट मिल गया है. फील्ड में कोई गर्मजोशी न देख विराट खुद को रोक नहीं पाए और खूब सेलिब्रेट किया. सारे फील्डर्स यहां तक कि आउट होकर लौटने वाले बल्लेबाज ने भी कोहली को विकेट की बधाई दी.

पहले ही बताया गया है कि इस अभ्यास मैच की गिनती प्रथम श्रेणी क्रिकेट में नहीं की जाएगी, वरना यह विकेट विराट के रिकॉर्ड में शामिल होता. वैसे विराट ने वनडे इंडरनेशनल और टी-20 इंटरनेशनल में 4-4 विकेट निकाले हैं. वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी 3 विकेट ले चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement