इंग्लिश दिग्गज ने माना- भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए विराट सही शख्स

इंग्लैंड के महान हरफनमौला खिलाड़ी इयान बॉथम ने भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है. बॉथम के मुताबिक कोहली भारतीय क्रिकेट का नेतृत्व करने के लिए सबसे सही खिलाड़ी हैं.

Advertisement
Virat Kohli is the ideal captain for India, said Ian Botham. (Getty) Virat Kohli is the ideal captain for India, said Ian Botham. (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

इंग्लैंड के महान हरफनमौला खिलाड़ी इयान बॉथम ने भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की दिल खोलकर तारीफ की है. बॉथम के मुताबिक 31 साल के कोहली भारतीय क्रिकेट का नेतृत्व करने के लिए सबसे सही खिलाड़ी हैं. प्लेराइट फाउंडेशन से ऑनलाइन चैट करते हुए बाथम ने कहा, ‘विराट सामने वाली टीम से मैच ले जाते हैं. वह अपने खिलाड़ियों के लिए बोलते हैं. मैं उनके खिलाफ खेलना पसंद करता. वह भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए सही शख्स हैं.'

Advertisement

64 साल के बॉथम से जब आज के समय में मौजूद हरफनमौला खिलाड़ियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हरफनमौला खिलाड़ी बनाए नहीं जा सकते, वे पेड़ पर भी पैदा नहीं होते. काम का बोझ दोगुना होता है और यह उनके शरीर पर भी असर डालता है.'

अपने जमाने के दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम. उन्होंने 102 टेस्ट मैचों में 383 विकेट चटकाए और 5200 रन बनाए थे.

बॉथम ने कहा, 'कपिल देव के बारे में कल्पना कीजिए, उन्होंने उस समय की भारतीय पिचों पर जिन पर बहुत कम कुछ होता था, कितनी गेंदबाजी की, वह भी दिल्ली और चेन्नई की गर्मी में. मैं मौजूदा पीढ़ी में ऐसा करते हुए किसी को नहीं देखता हूं.'

बॉथम ने इंगलैंड टीम के मौजूदा हरफमनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को पूर्व खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ से आगे रखा है. बाथम ने कहा, ‘बेन स्टोक्स, फ्लिंटॉफ से काफी आगे हैं. स्टोक्स मेरे करीबी रूप हैं. वह मेरी तरह खेलते हैं, दिल खोल कर. फ्लिंटॉफ शानदार थे, लेकिन स्टोक्स अविश्वसनीय हैं. वह मौजूदा समय में विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement