Virat Kohli के रेस्तरां में समलैंगिक को एंट्री नहीं? बवाल के बाद सामने आई सफाई

विराट कोहली की रेस्तरां चेन इस वक्त सुर्खियों में है. एक समलैंगिक ग्रुप द्वारा सोशल मीडिया पर कुछ आरोप लगाए गए थे, जिसपर काफी विवाद हुआ. अब रेस्तरां की ओर से सफाई पेश की गई है.

Advertisement
Virat Kohli (Photo: PTI) Virat Kohli (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST
  • विराट कोहली की रेस्तरां चेन को लेकर विवाद
  • LGBTQ ग्रुप द्वारा लगाए गए थे आरोप

भारतीय टेस्ट और वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर सुर्खियों में है. विराट कोहली की रेस्तरां चेन One8 Commune को लेकर एक ग्रुप ने दावा किया है कि होटल में समलैंगिकों को एंट्री नहीं दी जा रही है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ है, जिसके बाद रेस्तरां की ओर से सफाई जारी की गई है. 

दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट वायरल हुआ है जिसमें आरोप लगाया गया कि विराट कोहली के पुणे, दिल्ली और कोलकाता में चलने वाले One8 Commune नाम के रेस्तरां में समलैंगिकों को एंट्री नहीं दी जा रही है. 

दावा किया गया कि समलैंगिक पुरुषों की एंट्री पर पूरी तरह रोक है, जबकि समलैंगिक महिलाओं को ड्रेस के आधार पर एंट्री दी जाती है. भारत में ऐसे फ़ैंसी रेस्टोरेंट, बार और क्लबों में LGBTQ के साथ भेदभाव आम है, और विराट कोहली भी यही कर रहे हैं.

Advertisement


सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को लेकर काफी विवाद हुआ, विराट कोहली पर गंभीर आरोप लगने लगे तो वहीं कुछ लोगों ने इसे फेक पोस्ट भी बताया. हालांकि, बाद में One8 Commune के इंस्टाग्राम पर आरोपों का जवाब दिया गया है. 

One8 Commune ने अपनी सफाई में कहा है, ‘हम सभी लोगों का बिना किसी भेदभाव के स्वागत और सम्मान करते हैं. जैसा कि हमारा नाम है हम सभी समुदाय की सेवा में हमेशा आगे हैं. इंडस्ट्री के चलन और सरकारी नियमों के अनुरुप, हमारे यहां पर स्टैग एंट्री पर रोक है. इसका मतलब ये नहीं है कि हम किसी भी समुदाय के खिलाफ हैं या फिर किसी का अपमान कर रहे हैं.’

 


बयान में आगे कहा गया, ‘हालांकि, अगर अनजाने में कोई घटना हुई है या फिर कोई मिस-कम्युनिकेशन हुआ है तब हम चाहेंगे कि वह व्यक्ति हमसे संपर्क करे, ताकि इस विवाद को सही तरीके से निपटाया जा सके. हमारे ग्राहक हमारी प्रातमिकता हैं, उनके साथ मजबूत और लंबे संबंध बनाना हमारी प्रणाली का हिस्सा है. 

Advertisement

 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement