Virat Kohli, Ind Vs Sa: केपटाउन टेस्ट के लिए कोहली फिट, बोले- मुझे कुछ साबित करने की ज़रूरत नहीं

इस दौरे पर ये पहली बार है जब विराट कोहली मीडिया के सामने आए हैं. जब विराट कोहली की फिटनेस को लेकर सवाल हुआ तब उन्होंने कहा कि वह तीसरा मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 

Advertisement
Virat Kohli Virat Kohli

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST
  • भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 11 से तीसरा टेस्ट
  • अभी 1-1 की बराबरी पर टेस्ट सीरीज़

Virat Kohli, Ind Vs Sa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले कप्तान विराट कोहली ने मीडिया से बात की है. इस दौरे पर ये पहली बार है जब विराट कोहली मीडिया के सामने आए हैं. जब विराट कोहली की फिटनेस को लेकर सवाल हुआ तब उन्होंने कहा कि वह तीसरा मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 

बैटिंग फॉर्म पर हुए सवाल पर कप्तान विराट कोहली ने कहा कि ये पहली बार नहीं है जब बल्लेबाजी को लेकर बात हो रही है. मैंने अभी तक टीम के लिए जो भी परफॉर्म किया है, मैं उसमें काफी गर्व महसूस करता हूं. पिछले कुछ सालों में मैं बेहतरीन पलों में टीम के साथ ही रहा हूं. ऐसे में मुझे लगता है कि मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है. 

Advertisement

'हमने टीम को नंबर एक पर पहुंचाया'

विराट कोहली बोले कि जब मैंने टीम की कप्तानी संभाली थी, तब हम सातवें नंबर पर थे. लेकिन अब हम उस चीज़ को देख भी नहीं सकते हैं, क्योंकि हम लंबे वक्त से नंबर एक पर ही हैं.

दूसरा टेस्ट मैच मिस करने को लेकर विराट कोहली ने कहा कि चोट लगना खेल का हिस्सा है, ऐसे में लंबे वक्त के बाद वो कोई मैच मिस कर रहे थे तो उन्हें अजीब जरूर लग रहा था. लेकिन बाहर बैठने पर हर खिलाड़ी के साथ यही फील होता है, क्योंकि शुरुआती करियर में मैं भी कुछ वक्त तक बाहर बैठा हूं और ऐसे में मैं ये समझ सकता हूं. 

तीसरे मैच से बाहर हुए मोहम्मद सिराज

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने जानकारी दी कि मोहम्मद सिराज पूरी तरह से फिट नहीं हैं, ऐसे में उनका तीसरा टेस्ट खेलना काफी मुश्किल है. हालांकि, इस दौरान विराट कोहली ने प्लेइंग-11 की बात नहीं की. उन्होंने कहा कि टीम का लीडरशिप ग्रुप इस बारे में फैसला लेगा कि प्लेइंग-11 में कौन होगा. 

Advertisement

गौरतलब है कि दूसरे मैच से पहले विराट कोहली की पीठ में कुछ तकलीफ हुई थी, जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर बैठना पड़ा था. विराट कोहली की जगह केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली थी, दूसरे ही मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement