बॉलीवुड के बाद अब खेल जगत भी नोटबंदी पर मोदी सरकार के समर्थन में उतर आया है. बुधवार को इंडियन क्रिकेट टीम के आक्रामक बल्लेबाज और टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हजार और पांच सौ के नोट बंद करने को बड़ा राजनीतिक कदम बताया.
काले धन के खिलाफ मोदी सरकार के एक्शन जगह-जगह सराहना की जा रही है. विराट कोहली ने नोटबंदी के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि वे इस फैसले से बेहद प्रभावित हैं. उन्होंने मोदी सरकार के निर्णय को भारतीय राजनीति में एक बड़ा कदम बताया है.
इससे पहले बॉक्सर मैरी कॉम ने कहा था कि वे पीएम मोदी के इस फैसले के साथ हैं. मैरी कॉम ने कहा था कि इससे कुछ दिनों के लिए लोगों को तकलीफ होगी, लेकिन कम पैसों में खर्च चलाने का अनुभव भी होगा.
सुरभि गुप्ता