नोटबंदी के समर्थन में विराट कोहली, बताया भारतीय राजनीति के इतिहास में सबसे बड़ा कदम

विराट कोहली ने नोटबंदी के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि वे इस फैसले से बेहद प्रभावित हैं. उन्होंने मोदी सरकार के निर्णय को भारतीय राजनीति में एक बड़ा कदम बताया है.

Advertisement
विराट कोहली विराट कोहली

सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

बॉलीवुड के बाद अब खेल जगत भी नोटबंदी पर मोदी सरकार के समर्थन में उतर आया है. बुधवार को इंडियन क्रिकेट टीम के आक्रामक बल्लेबाज और टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हजार और पांच सौ के नोट बंद करने को बड़ा राजनीतिक कदम बताया.

काले धन के खिलाफ मोदी सरकार के एक्शन जगह-जगह सराहना की जा रही है. विराट कोहली ने नोटबंदी के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि वे इस फैसले से बेहद प्रभावित हैं. उन्होंने मोदी सरकार के निर्णय को भारतीय राजनीति में एक बड़ा कदम बताया है.

Advertisement

इससे पहले बॉक्सर मैरी कॉम ने कहा था कि वे पीएम मोदी के इस फैसले के साथ हैं. मैरी कॉम ने कहा था कि इससे कुछ दिनों के लिए लोगों को तकलीफ होगी, लेकिन कम पैसों में खर्च चलाने का अनुभव भी होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement