कोहली की कप्तानी के मुरीद हुए अंग्रेज दिग्गज, बताया क्यों बेस्ट है टीम इंडिया

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि विराट कोहली ने भारत की मौजूदा टीम में कभी हार नहीं मानने का जज्बा भर दिया है तथा वह मैदान के अंदर या बाहर विपरीत परिस्थितियों से परेशान नहीं होती है. 

Advertisement
Virat Kohli Virat Kohli

aajtak.in

  • लंदन ,
  • 26 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST
  • 5 फरवरी से चेन्नई में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच
  • हुसैन बोले- कोहली ने भारत को कठोर टीम बना दिया
  • कोहली ने भारत की टीम में कभी हार नहीं मानने का जज्बा भर दिया

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन विराट कोहली की कप्तानी के मुरीद हो गए हैं. नासिर हुसैन के मुताबिक कोहली ने टीम इंडिया को निडर टीम बना दिया और उसमें कभी हार नहीं मानने का जज्बा भर दिया. हुसैन ने इंग्लैंड को पांच फरवरी से चेन्नई में शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में कड़ी चुनौती के लिए तैयार रहने को कहा है.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

नासिर हुसैन ने कहा, ‘भारत अब सख्त टीम बन गई है और मुझे लगता है कि यह चीज कोहली ने उसमें भरी. कोई गलती न करें, वे स्वदेश में बेहद मजबूत टीम है.’ श्रीलंका पर 2-0 की जीत से इंग्लैंड की टीम उत्साह से भरी है, लेकिन हुसैन ने कहा कि मेहमान टीम को पहले टेस्ट के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश का चयन करना चाहिए. हुसैन ने इससे पहले जॉनी बेयरस्टो को शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए नहीं चुनने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की थी.

नासिर हुसैन ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘कोई भी टीम जो ऑस्ट्रेलिया में 36 रन पर आउट होने के कारण 0-1 से पिछड़ गई हो, जिसने पितृत्व अवकाश के कारण कोहली को गंवा दिया हो, जिसका गेंदबाजी आक्रमण पंगु बन गया हो और वह तब भी वह मैदान के अंदर और बाहर खास जज्बा दिखाकर वापसी करती है तो आप उसे दबाव में नहीं ला सकते हो.’ 

Advertisement

हुसैन ने कहा, ‘यह बहुत अच्छा संकेत है कि उन्होंने आगे की मुश्किल चुनौती से पहले यह सीरीज जीती. एशेज, भारत के खिलाफ स्वदेश और विदेश, न्यूजीलैंड में सीरीज आसान नहीं होती, लेकिन वह आत्मविश्वास और जीत की लय के साथ भारत के खिलाफ सीरीज खेलने जा रहा है.’  हुसैन ने कहा, ‘मैं भारत में पैदा हुआ और मैंने हमेशा भारत बनाम इंग्लैंड को सर्वश्रेष्ठ सीरीज में से एक माना. मैं बस इतना ही कहूंगा कि अपने सर्वश्रेष्ठ 13 से 15 खिलाड़ियों के साथ चेन्नई में उतरें.’ 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement