मोम के विराट! मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगी कैप्टन की प्रतिमा

12 साल पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण से अंडर-19 विश्व कप में जीत और भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनने तक कोहली का सफर सुनहरा रहा है.

Advertisement
विराट कोहली विराट कोहली

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली की मोम की प्रतिमा दिल्ली मैडम तुसाद म्यूजियम की शोभा बढ़ाएगी. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और लियोनेल मेसी की प्रतिमाएं पहले ही से संग्रहालय में हैं.

12 साल पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण से अंडर-19 विश्व कप में जीत और भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनने तक कोहली का सफर सुनहरा रहा है. उन्हें अर्जुन पुरस्कार, आईसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार और बीसीसीआई के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तीन पुरस्कार मिल चुके हैं. भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से नवाजा है.

Advertisement

कोहली ने मैडम तुसाद टीम से मुलाकात की है. लंदन से विश्व विख्यात कलाकारों की एक टीम ने आकर उनका नाप लिया है. कोहली ने इस बारे में कहा ,‘यह बड़े गर्व की बात है. मैं मैडम तुसाद टीम को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे ऐसी जिंदगी भर साथ रहने वाली याद दी है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement