कोहली अकेले ग्यारह के बराबर ... सकलैन मुश्ताक ने इंग्लैंड के स्पिनरों को समझाया

पाकिस्तान के महान स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली और आदिल रशीद को भारतीय कप्तान विराट कोहली को पूरी भारतीय टीम की तरह समझने की सलाह दी थी.

Advertisement
 Skipper Virat Kohli (File photo) Skipper Virat Kohli (File photo)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 13 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

पाकिस्तान के महान स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली और आदिल रशीद को भारतीय कप्तान विराट कोहली को पूरी भारतीय टीम की तरह समझने की सलाह देते हुए हमेशा कहा है कि कोहली अकेले ग्यारह के बराबर हैं. सकलेन पिछले साल विश्व कप तक इंग्लैंड टीम के स्पिन सलाहकार थे.

मोईन और रशीद दोनों ने कोहली को 6-6 बार आउट किया है. सकलैन ने एक इंस्टाग्राम लाइव चैट में कहा,‘ये एक नहीं, ग्यारह हैं. मैं उनसे यही कहता था कि विराट का विकेट पूरी भारतीय टीम को आउट करने जैसा है. वह अपने आप में एक एकादश हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा ,‘लेकिन मैं उनसे यह भी कहता था कि दबाव आप पर नहीं, उन पर है. पूरी दुनिया उन्हें (विराट को) देख रही है. वह दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं, लेकिन सही रणनीति, कल्पनाशक्ति और जुनून के साथ गेंदबाजी से आप भी कमतर नहीं हैं.’

ये भी पढ़ें ... इस साल टी20 वर्ल्ड कप की संभावना बढ़ी, ऑस्ट्रेलिया ने तैयार किया ये 'फॉर्मूला'

उन्होंने कहा,‘नंबर एक बल्लेबाज होने के कारण उसका अहंकार होगा. यदि किसी गेंद पर रन नहीं बनता है तो उसके अहम को ठेस पहुंचेगी. ऐसे में उसे फंसाकर आउट किया जा सकता है. यह सब दिमागी खेल है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement