IPL मैचों की संख्या को लेकर खिलाड़ियों पर कोई दबाव नहीं बना रहा: कोहली

कोहली ने कहा कि वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ियों के कार्यभार को लेकर आईपीएल टीम फ्रेंचाइजी को कोई दिशा निर्देश नहीं दिए गए हैं और किसी भी चीज पर बंदिश नहीं लगाई जा सकती.

Advertisement
virat kohli virat kohli

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 17 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ियों के कार्यभार को लेकर आईपीएल टीम फ्रेंचाइजी को कोई दिशा निर्देश नहीं दिए गए हैं और किसी भी चीज पर बंदिश नहीं लगाई जा सकती. भारतीय कप्तान ने उम्मीद जताई कि उनके साथी खिलाड़ी 30 मई से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप से पहले अपने वर्कलोड को बेहतर तरीके से मैनेज करेंगे.

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान कोहली ने कहा, ‘यदि मैं 10, 12 या 15 मैच खेल सकता हूं तो इसके मायने यह नहीं है कि दूसरा भी उतने ही खेलेगा. मेरा शरीर कहता है कि मैं इतने ही मैच खेलूं और चतुराई से चयन करके आराम भी करूं.’

कोहली ने कहा, ‘हो सकता है कि किसी और का शरीर इससे ज्यादा या कम मैच खेलने की अनुमति देता हो. हर कोई विश्व कप खेलना चाहता है तो उन्हें बुद्धिमानी से काम लेना होगा.’

IPL: ये पांच विदेशी स्टार दिला सकते हैं RCB को पहला खिताब!

कोहली ने कहा कि फिटनेस का मसला खिलाड़ियों पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा, ‘सभी भारतीय खिलाड़ियों पर जिम्मेदारी होगी कि वे आईपीएल के दौरान अपनी फिटनेस और कार्यभार का ख्याल रखें. हमें हर रोज अपने प्रदर्शन में सुधार करना है. हर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट को वर्ल्ड कप से पहले लय में आने का जरिया मानकर खेलेगा.’

Advertisement

वर्ल्ड कप विजेता भारत के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन का मानना है कि आईपीएल से वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ियों की तैयारी पुख्ता होगी. उन्होंने कहा, ‘हमें पता है कि सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आईपीएल के दौरान ही अपनी टीमों के लिए खेलने लौट जाएंगे. इसमें कुछ नहीं किया जा सकता.’ उन्होंने कहा, ‘आईपीएल के दौरान आप मैच फिट रहते हैं तो विश्व कप में इसका फायदा मिलेगा. भारतीय खिलाड़ियों को इसका फायदा ही होगा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement