IPL में 36 T20 जिताने वाले विराट आज टीम इंडिया की पहली बार करेंगे कप्तानी

विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल में एक कप्तान के रूप में पदार्पण करने जा रहे हैं. कानपुर के ग्रीन पार्क में इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज के पहले मैच में वे पहली बार टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे.

Advertisement
विराट कोहली विराट कोहली

विजय रावत

  • कानपुर,
  • 26 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल में एक कप्तान के रूप में पदार्पण करने जा रहे हैं. कानपुर के ग्रीन पार्क में इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज के पहले मैच में वे पहली बार टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे. इसके साथ ही टेस्ट मैचों में 22 व 20 वनडे मुकाबलों में भारत का नेतृत्व कर चुके विराट अब तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी करने वाले तीसरे कप्तान होंगे. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ( टेस्ट-60, वनडे-199, टी-20 इंटरनेशनल-72) व वीरेंद्र सहवाग (टेस्ट-4, वनडे-12, टी-20 इंटरनेशनल- 1) तीनों प्रारूपों में कप्तानी कर चुके हैं.

Advertisement

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की सर्वाधिक बार कप्तानी कर चुके हैं

विराट कोहली भले ही टी-20 इंटरनेशनल में कप्तानी का कोई अनुभव नहीं रखते हों, लेकिन आईपीएल की कप्तानी का सफर उन्हें आत्मविश्वास भरेगा. रॉयल चैलंजर्स बेंगलुरू की तरफ से वे अब तक 72 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जो सर्वाधिक है. आईपीएल में कप्तान के रूप में उनकी सफलता की प्रतिशतता 53.28 रही है. उन्होंने बेंगलुरू को 36 मैचों में जीत दिलाई. टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच अनिल कुंबले 35 मैचों में बेंगलुरू की कप्तानी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement