टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन कुछ खास नहीं रहा था. कोहली अपनी आईपीएल टीम आरसीबी के लिए 16 मैचों में लगभग 23 की औसत से महज 341 रन बना सके थे. खास बात यह थी कि कोहली तीन मौके पर गोल्डन डक का शिकार भी बने थे. 33 साल के कोहली को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है. कोहली अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से टीम में वापस आएंगे.
अब विराट कोहली के बचपन के दोस्त और गुजरात टाइटन्स के बॉलर प्रदीप सांगवान ने इस बल्लेबाज को लेकर एक फनी स्टोरी का खुलासा किया है. यह घटना तब हुई थी जब कोहली और सांगवान दिल्ली की अंडर-17 टीम का हिस्सा थे. उस समय टीम के एक कोच ने विराट कोहली के साथ मजाक करने की योजना बनाई.
अंडर-17 टीम का हिस्सा थे विराट
सांगवान ने एक न्यूज चैनल को बताया, 'हम पंजाब में एक अंडर-17 मैच में खेल रहे थे. वह (कोहली) पिछली 2-3 पारियों में बड़ा स्कोर नहीं बना रहे थे. हमारे दल में अजीत चौधरी नाम के एक कोच थे जो उन्हें 'चीकू' कहकर बुलाते थे. विराट हमारी टीम के मुख्य खिलाड़ी थे. अजीत सर ने मजाकिया सुझाव देते हुए कहा कि उन्हें बता देते हैं कि वह अगले मैच में नहीं खेलेंगे. हम सभी इस शरारत में शामिल हुए.'
...फिर रोने लगे विराट कोहली
सांगवान ने बताया, 'टीम की बैठक में सर ने विराट के नाम की घोषणा नहीं की. फिर विराट अपने कमरे में गए और रोने लगे! उन्होंने सर को फोन किया और कहा कि मैंने 200 और 250 रन बनाए हैं. सच कहूं तो उन्होंने उस सीजन में बड़ा स्कोर किया था. बात सिर्फ इतनी है कि उन्होंने पिछली 2 से 3 पारियों में पर्याप्त रन नहीं बनाए थे. वह इतने भावुक हो गए कि उन्होंने राजकुमार सर (विराट के बचपन के कोच) को भी फोन किया.'
कोहली अगले मैच के लिए टीम से बाहर किए जाने की बात सुनकर सांगवान के पास पहुंच गए और उनसे अपनी कमियों के बारे में पूछा. सांगवान ने इसे लेकर कहा, 'फिर वह मेरे पास आए और पूछा कि उन्होंने क्या गलत किया है? मैंने इस सीजन में इतने रन बनाए हैं. मैंने उनसे कहा कि यह बहुत गलत हुआ है. विराट ने कहा कि जब वह नहीं खेल रहे हैं तो सोने का क्या मतलब है. फिर मैंने उनसे कहा कि वह खेल रहे हैं. यह सब एक शरारत थी.'
aajtak.in