Sri Lanka Tour of India, Virat Kohli: वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद ठीक बाद भारत को श्रीलंका की मेजबानी करनी है. श्रीलंका के खिलाफ 25 फरवरी से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है. लेकिन अब इसके कार्यक्रम में बदलाव देखने को मिल सकता है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से पहले टी20 और फिर टेस्ट मैच खेलने का अनुरोध किया है.
पूरे घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने स्पोर्ट्स तक को बताया कि बीसीसीआई पूरे टूर्नामेंट के शेड्यूल में बदलाव कर सकता है. ऐसी संभावना है कि मोहाली टेस्ट मैचों का आयोजन कर सकता है. जिसका मतलब है कि विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच मोहाली में खेलेंगे. इसके अलावा लखनऊ या हिमाचल में टी20 मैच खेले जाने की संभावना है. सूत्रों ने कहा कि चर्चा चल रही है. इस संबंध में अगले कुछ दिनों में एक बैठक होने की संभावना है, जिसके बाद निर्णय लेने की उम्मीद है.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहला टेस्ट मैच 25 फरवरी से बेंगलुरु और दूसरा टेस्ट मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 5 मार्च से होना है. वहीं, मोहाली में ही पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 13 मार्च को, जबकि दूसरा टी20 मैच धर्मशाला और आखिरी टी20 मैच 18 मार्च को लखनऊ में आयोजित किया जाना है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया सीरीज में विराट के पास अपना 100वां टेस्ट खेलने का मौका था. लेकिन विराट कोहली पीठ में समस्या के चलते दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए. ऐसे में केपटाउन में खेला गया सीरीज का आखिरी मैच विराट का 99वां टेस्ट मैच साबित हुआ.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. हार के ठीक अगले दिन विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था. विराट पहले ही टी-20 की कप्तानी छोड़ चुके थे और बीसीसीआई ने वनडे की कप्तानी से उन्हें हटा दिया गया था. ऐसे में विराट बतौर बल्लेबाज तीनों फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करते दिखाई दे रहे हैं.
(इनपुट: नितिन श्रीवास्तव)
aajtak.in