विजडन के कवर पेज पर इस बार विराट, सचिन के बाद दूसरे भारतीय

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस बार विजडन क्रिकेटर्स अलमैनेक की शोभा बढ़ाएंगे.

Advertisement
कवर पेज पर विराट कोहली, रिवर्स स्वीप स्वीप लगाते कवर पेज पर विराट कोहली, रिवर्स स्वीप स्वीप लगाते

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

विराट कोहली इस बार विजडन क्रिकेटर्स अलमैनेक की शोभा बढ़ाएंगे. पत्रिका के कवर पेज पर उनकी तस्वीर है, जिसमें वे रिवर्स स्वीप लगाते दिख रहे हैं. इंग्लैंड का तीनों फॉर्मेट में सफाया करने में उनके उल्लेखनीय योगदान की वजह से उन्हें ये सम्मान मिला है. 2017 का यह अंक अप्रैल में प्रकाशित होगा. विराट विजडन अलमानेक के कवर पेज पर स्थान पाने  वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं. विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक ब्रिटेन से छपने वाली वार्षिक पत्रिका है. इसे 'क्रिकेट की बाइबल' भी कहा जाता है.

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ रिवर्स स्वीप शॉट की तस्वीर चुनी
विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ 4-0 से सीरीज जीत में दो शतक जमाए थे, जिसमें करियर बेस्ट 235 रन की उनकी वह पारी भी शामिल है, जिसे उन्होंने मुंबई में खेले गए चौथे टेस्ट में जमाया था. इसी पारी के दौरान उनके द्वारा लगाए गए रिवर्स स्वीप वाली उस तस्वीर को विजडन ने अपने कवर पेज पर लगाया है. विजडन के एडिटर लॉरेस बूथ ने विराट की तारीफ करते हुए कहा कि हाल के वर्षों में इस भारतीय कप्तान ने क्रिकेट में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं.

151वें संस्करण के कवर पेज पर छाए थे सचिन
इससे पहले विजडन क्रिकेटर्स अलमैनेक के 151वें संस्करण (2014) के कवर पेज पर सचिन तेंदुलकर ने जगह बनाई थी. पत्रिका के कवर पेज पर सचिन तेंदुलकर की आखिरी पारी की तस्वीर छपी थी, जिसमें वह वानखेड़े मैदान पर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement