विनोद राय बोले- सीनियर टीम के साथ दौरा नहीं करेंगे राहुल द्रविड़

प्रशासकों की समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय ने स्वीकार किया कि जहीर खान के अनुबंध संबंधित मुद्दों को निपटाने की कोशिश कर की जा रही है.

Advertisement
राहुल द्रविड़ राहुल द्रविड़

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ भारत-ए और अंडर-19 के साथ अपनी प्रतिबद्धताओं के कारण भारत की सीनियर टीम के विदेशी दौरों पर उपलब्ध नहीं होंगे. प्रशासकों की समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय ने शनिवार को ऐसा कहा. साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि जहीर खान के अनुबंध संबंधित मुद्दों को निपटाने की कोशिश कर की जा रही है.

क्योंकि वह अब भी आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ जुड़े हुए हैं. मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने सूचित किया था कि इस पूर्व तेज गेंदबाज के दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे पर उपलब्ध होने की संभावना है.

Advertisement

राय ने बीसीसीआई अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा, 'द्रविड़ के अनुबंध के मुद्दे सुलझा गए हैं. उनका भारत-ए और अंडर-19 टीम के साथ दो साल का पूर्णकालिक अनुबंध है. द्रविड़ विदेशी दौरों (सीनियर टीम के साथ) पर उपलब्ध नहीं होंगे.'

पता चला है कि अगले साल होने वाले अंडर-19 विश्व कप और कुछ 'ए सीरीज' के कारण द्रविड़ तभी उपलब्ध हो पाएंगे, जब मुख्य कोच रवि शास्त्री उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में सीनियर टीम के शिविरों के लिए उन्हें शामिल करना चाहेंगे. इससे द्रविड़ दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर ही रहेंगे.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement