टीम इंडिया के चयन के मुद्दे पर सौरव गांगुली से असहमत हैं विनोद कांबली

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ था और इसके बाद गांगुली ने कहा था कि तीनों प्रारूप के लिए एक ही तरह की टीम चुनी जानी चाहिए.

Advertisement
Sourav Ganguly Sourav Ganguly

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि हर प्रारूप में एक ही तरह के खिलाड़ियों को शामिल किया जाना चाहिए ताकि टीम में लय बनी रहे और टीम के अंदर आत्मविश्वास आए, लेकिन उनके पूर्व साथी विनोद कांबली बिल्कुल अलग राय रखते हैं. कांबली का कहना है कि प्रारूप से हिसाब के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का चुनाव किया जाना चाहिए.

Advertisement

हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ था और इसके बाद गांगुली ने कहा था कि तीनों प्रारूप के लिए एक ही तरह की टीम चुनी जानी चाहिए.

टीम चयन पर कांबली ने ट्वीट कर कहा, 'मैं प्रारूप के हिसाब से खिलाड़ियों को चुनने में विश्वास रखता हूं. हमें प्रारूप के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनने चाहिए और उनके साथ खेलना चाहिए.'

क्या टीम इंडिया में सब कुछ ठीक है? खिलाड़ियों ने नहीं मानी CoA की ये बात

कांबली ने कहा, 'इससे भारतीय टीम को खिलाड़ी बचाने में मदद मिलेगी और प्रबंधन खिलाड़ियों को बड़ी सीरीज के लिए उपयोग में ले सकेगा. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया इसके मुख्य उदाहरण हैं.'

एम.एस.के प्रसाद की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति ने विंडीज दौर के लिए जब टीम का ऐलान किया था तब गांगुली ने ट्वीट कर लिखा था, 'समय आ गया है कि भारतीय चयनकर्ता सभी प्रारूपों के लिए एक ही तरह की टीम चुनें. कुछ खिलाड़ी सभी प्रारूप में खेल रहे हैं.'

Advertisement

गांगुली ने ट्वीट कर लिखा था, 'महान टीमों के पास निरंतर खेलने वाले खिलाड़ी होते हैं. यह सभी को खुश करने वाली बात नहीं है बल्कि देश के लिए सर्वश्रेष्ठ चुनने वाली बात है. कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो सभी प्रारूप में खेल सकते हैं. शुभमन गिल और अंजिक्य रहाणे को वनडे टीम में न देखकर हैरान हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement