विजय हजारे ट्रॉफी: गंभीर की कप्तानी पारी, दिल्ली ने सौराष्ट्र को हराया

विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में दिल्ली के सुबोध भाटी ने सौराष्ट्र के खिलाफ पांच विकेट चटकाए, जबकि हिम्मत सिंह ने 74 रनों की नाबाद पारी खेली.

Advertisement
गौतम गंभीर (Getty) गौतम गंभीर (Getty)

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

दिल्ली ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-बी के शुरुआती मुकाबले में सौराष्ट्र को 5 विकेट से शिकस्त दी. मध्यम गति के गेंदबाज सुबोध भाटी के 5 विकेट (24 रन देकर) के बाद युवा खिलाड़ी हिम्मत सिंह की दबाव में खेली गई नाबाद अर्धशतकीय पारी दिल्ली के काम आई.

गौतम गंभीर ने भी 48 गेंदों में 62 रनों की पारी से कप्तानी जिम्मेदारी की नई शुरुआत की, जिससे दिल्ली ने यह 238 रनों का लक्ष्य 46 ओवरों में हासिल कर लिया.

Advertisement

10 रन पर 8 विकेट, शाहबाज नदीम ने तोड़ा 21 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड

हिम्मत (93 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के से 74 रन) और ललित यादव (54 गेंद में 36 रन) तब बल्लेबाजी के लिए उतरे, जब टीम का स्कोर पांच विकेट पर 152 रन था. इन दोनों ने संयम से बल्लेबाजी कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.

उन्मुक्त चंद (0) और ऋषभ पंत (8) सस्ते में आउट हो गए, जिसके बाद कप्तान गंभीर ने कमलेश मकवाना की गेंद पर आउट होने से पहले 10 बाउंड्री जमाई. सुबह के सत्र में सौराष्ट्र की टीम चार विकेट पर 222 रनों के स्कोर के बाद चार ओवरों में 15 रनों में 6 विकेट गंवाकर 237 रनों पर सिमट गई.

सौराष्ट्र के लिए चेतेश्वर पुजारा ने 89 गेंदों में 53 रन बनाए, जबकि शेल्डन जैक्सन ने 78 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली. ग्रुप के अन्य मैचों में छत्तीसगढ़ ने मध्यप्रदेश को 122 रनों से हराया, जबकि आंध्र ने ओडिशा को छह विकेट से मात दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement