VIDEO: 'लेजी' सौरभ तिवारी को उमेश यादव ने पछाड़ा, ऐसे किया रन आउट

सौरभ तिवारी को मौजूदा आईपीएल में पहली बार खेलने का मौका मिला. मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर अपने चयन को साबित भी किया. लेकिन उनका रन आउट होना सुर्खियों में छा गया.

Advertisement
रन आउट रन आउट

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2017,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

आखिरकार सौरभ तिवारी को मौजूदा आईपीएल में पहली बार खेलने का मौका मिला. मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर अपने चयन को साबित भी किया. लेकिन उनका रन आउट होना सुर्खियों में छा गया. जिसने भी यह रन आउट होते हुए देखा सौरभ को लेजी करार दिया. यहां तक कि उनके साथ 61 रन की पार्टनरशिप करने वाले अंबति रायूडु इससे खासे नाराज हुए और उन्होंने इनिंग्स ब्रेक के बाद कहा कि सौरभ को अभी विकेट के बीच भागने में और चुस्ती दिखाने की जरूरत है.

Advertisement

सौरभ तिवारी की गलती
दरअसल, आईपीएल के 54वें मैच में ईडन गार्डन्स पर कोलकाता नाइट राइडर्स के उमेश यादव के स्लोअर बाउंसर को रायूडु पुल करना चाहते थे. लेकिन आखिरी वक्त पर वे उसे शॉर्ट मिड ऑन की ओर खेल पाए. रायूडु रन लेने के लिए आधी पिच तक पहुंच गए थे, लेकिन सौरभ तिवारी ने देर लगा दी. इस बीच उमेश यादव ने सफाई से गेंद उठाते हुए स्ट्राइकर्स छोर की गिल्लियां बिखेर दीं और सौरभ देखते ही रह गए.

आप भी देखिए ये वीडियो

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement