भारत-न्यूजीलैंड मैच में पहले सिक्स के साथ ही जामथा में बनी छक्के की हाफ सेंचुरी

जामथा में स्थित विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ने 2008 में यहां के पुराने मैदान की जगह ली. वर्ल्ड टी20 के सुपर 10 दौर से पहले तक यहां 5 टेस्ट, 7 वनडे समेत 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच यहां खेले जा चुके हैं. 33 एकड़ में फैला यह स्टेडियम अत्याधुनिक अभ्यास उपकरणों और मूलभूत सुविधाओं से लैस है.

Advertisement

अभिजीत श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

जामथा में स्थित विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ने 2008 में यहां के पुराने मैदान की जगह ली. वर्ल्ड टी20 के सुपर 10 दौर से पहले तक यहां 5 टेस्ट, 7 वनडे समेत 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच यहां खेले जा चुके हैं. 33 एकड़ में फैला यह स्टेडियम अत्याधुनिक अभ्यास उपकरणों और मूलभूत सुविधाओं से लैस है.

वर्ल्ड टी20 के सर्वाधिक 11 मैच नागपुर में
हालांकि 2016 वर्ल्ड टी20 के सुपर 10 राउंड से पहले खेले गए क्वालीफायर में अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड और हांगकांग के बीच ग्रुप ‘बी’ के सभी छह मैच खेले जा चुके हैं. सुपर 10 के दौरान भी जामथा पर तीन मैच खेले जाने हैं.
1. भारत vs न्यूजीलैंड (15 मार्च)
2. दक्षिण अफ्रीका vs वेस्टइंडीज (25 मार्च)
3. वेस्टइंडीज vs अफगानिस्तान (27 मार्च)

Advertisement

इसके अलावा 2016 महिला वर्ल्ड टी20 के दो मुकाबले भी यहां खेले जाएंगे.
1. ऑस्ट्रेलिया (महिला) vs दक्षिण अफ्रीका (महिला) (18 मार्च)
2. ऑस्ट्रेलिया (महिला) vs न्यूजीलैंड (महिला) (21 मार्च)

जामथा में टी20 क्रिकेट का छक्का
1. पहला टी20 मैचः आईसीसी वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट से पहले यहां दिसंबर 2009 में केवल एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था जिसमें श्रीलंका ने अपने कप्तान कुमार संगकारा की 37 गेंदों में 78 रनों की विस्फोटक पारी की बदौलत भारत को 29 रनों से हराया था.
2. सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारीः कुमार संगकारा की यह पारी अब तक इस मैदान पर खेली गई सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है. संगकारा के अलावा इस मैदान पर अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद, असगर स्तानिकजाई और मोहम्मद नबी, जिम्बाब्वे के वुसी सिबांदा और सीन विलियम्स, हांगकांग के जेम्स एटकिंसन और भारत के गौतम गंभीर अर्धशतक बना चुके हैं.
3. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजीः 2016 वर्ल्ड टी20 के दौरान ही अफगानिस्तान vs हांगकांग मैच के दौरान मोहम्मद नबी ने यहां अपने चार ओवर्स में केवल 20 रन देकर चार विकेट लिए. ये इस मैदान पर अब तक का सबसे बेहतरीन बॉलिंग फिगर है.
4. सबसे बड़ा स्कोरः श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 2009 में यहां 215 रनों का पहाड़ खड़ा किया था जो इस मैदान पर बना अब तक सबसे बड़ा स्कोर का रिकॉर्ड भी है.
5. इस मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद हैं. शहजाद ने वर्ल्ड टी20 2016 के दौरान यहां तीन मैच खेले हैं और वो अब तक 47.33 की औसत से 142 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में टॉप पर अफगानिस्तान के ही मोहम्मद नबी और राशिद खान ने जिन्होंने छह छह विकेट लिए हैं.
6. इस मैदान पर वर्ल्ड टी20 में भारत न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से पहले तक 49 छक्के जड़े जा चुके थे. गुप्टिल ने मैच के पहले सिक्स के साथ ही इस मैदान लगाई छक्के की हाफ सेंचुरी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement