बिहार के 14 वर्षीय प्रतिभाशाली बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 28 अप्रैल को आईपीएल 2025 के मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) की जीत में रिकॉर्डतोड़ पारी खेली. इस तरह भारत की ओर से टी20 क्रिकेट में सबसे कम गेंदों (35 गेंदों) में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए. वहीं उन्होंने मुकाबले में 38 गेंदों पर 101 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसकी मदद से RR ने GT के सामने 210 रनों के लक्ष्य को 25 गेंद और आठ विकेट शेष रहते हासिल कर लिया गया. वहीं वैभव अपनी इस पारी की बदौलत टी20 शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी बन गए.
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दौरान बिहार के इस खिलाड़ी पर दांव लगाया, तो कई लोगों को हैरानी हुई थी. हालांकि राजस्थान रॉयल्स का मैनेजमेंट इस युवा खिलाड़ी को चुनने की कहानी बताई. राजस्थान रॉयल्स के मैनेजर रोमी भिंडर ने कहा- कैसे सिर्फ छह गेंदों ने 14 वर्षीय खिलाड़ी के आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट का रास्ता साफ कर दिया.
वैभव की उम्र महज 13 साल थी जब RR ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिससे वे IPL इतिहास में नीलाम होने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे. भिंडर ने बताया कि रॉयल्स मैनेजमेंट ने उनको ने खिलाड़ी को ट्रायल के लिए बुलाया था और उसे सिर्फ एक ओवर खेलते हुए देखने के बाद ही वे इसके लिए राजी हो गए थे.
भिंडर ने बताया- राजस्थान रॉयल्स 2008 से ही यंग खिलाड़ियों पर निवेश कर रहा है और उन्हें भारतीय टीम के लिए तैयार कर रहा है. वैभव अंडर-19 एशिया कप में भारत के लिए खेल चुका है. वह बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहा था. इसलिए, हमने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से उसे ट्रायल के लिए भेजने का अनुरोध किया. ट्रायल के दौरान, राहुल द्रविड़, जुबिन भरुचा (आरआर के हाई परफॉरमेंस डायरेक्टर) और विक्रम राठौर मौजूद थे. पहले ओवर में ही उसका खेल देखने के बाद, वे इस बात पर सहमत हुए कि इस लड़के में कमाल की प्रतिभा है. सौभाग्य से, हमने उसे नीलामी में चुन लिया. नीलामी के बाद उसने नागपुर में राजस्थान रॉयल्स के हाई-परफॉरमेंस सेंटर में हमारे साथ तीन महीने बिताए, जहां उसने बहुत मेहनत की.
भिंडर ने बताया कि कैसे वैभव ने ट्रायल्स में अपने प्रदर्शन से राहुल द्रविड़ को हैरान कर दिया था और यह भी बताया कि 14 वर्षीय वैभव की बल्लेबाजी देखने के बाद राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच ने उनसे क्या कहा था.
भिंडर ने कहा- वह बच्चा है, लेकिन जिस तरह से उसने नागपुर हाई-परफॉरमेंस सेंटर में पहला ओवर खेला, उससे हमें पता चल गया कि इस लड़के में वाकई प्रतिभा है. यहीं से राहुल भाई और जुबिन ने मुझे बुलाया और कहा कि उस पर नजर रखो, उसके माता-पिता से बात करो, और हम उसे लेना चाहेंगे. हम उसे अपनी निगरानी में रखना चाहते थे, भले ही हम उसे इस साल नहीं चुन पाएं, लेकिन सौभाग्य से, हमने उसे नीलामी में खरीद लिया.
वैभव का ऐतिहासिक शतक
वैभव सूर्यवंशी गुजरात टाइटन्स के खिलाफ महज 35 गेंदों में शतक जड़कर आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. सोमवार (28 अप्रैल) को उनके जादुई शतक के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने जीत के लिए 210 रनों का लक्ष्य 25 गेंदें बाकी रहते हासिल कर लिया.आईपीएल के इतिहास का यह दूसरा सबसे तेज शतक है. वह पुरुष टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने. वह 38 गेंदों में 101 रन बनाकर आउट हुए आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने अप्रैल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए 30 गेंदों में शतक जमाया था.
aajtak.in