क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 6 नए खिलाड़ियों को दिया कॉन्ट्रैक्ट, ख्वाजा-मार्श का पत्ता साफ

CA ने सीनियर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ओर शॉन मार्श को गुरुवार को जारी खिलाड़ियों की वार्षिक अनुबंध सूची से बाहर कर दिया जबकि मार्नस लाबुशेन और जो बर्न्स सहित छह नए चेहरों को इसमें जगह दी है.

Advertisement
Usman Khawaja and Shaun Marsh Usman Khawaja and Shaun Marsh

aajtak.in

  • मेलबर्न,
  • 30 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने सीनियर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ओर शॉन मार्श को गुरुवार को जारी खिलाड़ियों की वार्षिक अनुबंध सूची से बाहर कर दिया जबकि मार्नस लाबुशेन और जो बर्न्स सहित छह नए चेहरों को इसमें जगह दी है. कोविड-19 महामारी के कारण यह सूची तय समय से बाद में जारी की गई है.

यह सूची 2020-21 के सत्र के लिए है, जिसमें मिशेल मार्श, एस्टन एगर, बर्न्स, लाबुशेन, केन रिचर्डसन और मैथ्यू वेड के रूप में छह नए चेहरे शामिल हैं. लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 2018 में पदार्पण किया था और वह आईसीसी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए थे. उन्होंने अब तक 14 टेस्ट मैचों में 63 से अधिक औसत से 1459 रन बनाए हैं.

Advertisement

बर्न्स का टेस्ट और वनडे दोनों में औसत 50 से अधिक है. ख्वाजा को पिछले पांच साल में पहली बार अनुबंध सूची से हटाया गया है. उन्हें पिछले साल अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से टीम में नहीं चुना गया है. ख्वाजा के अलावा पीटर हैंडस्कॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, नाथन कूल्टर नाइल, मार्कस हैरिस और शॉन मार्श को भी केंद्रीय अनुबंध की सूची से बाहर कर दिया गया है.

ऋषि कपूर के निधन से टूटा PAK क्रिकेटरों का दिल, शोएब अख्तर बोले- जिंदगी दर्द भी दवा भी

इस सूची में 20 खिलाड़ी शामिल हैं. राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने अगले 12 महीनों के लिए 15 महिला खिलाड़ियों को भी केंद्रीय अनुबंध सूची में रखा है. इस सूची में ताहिला मैकग्रा भी शामिल हैं, जिन्होंने 2017 से राष्ट्रीय टीम की तरफ से एक भी मैच नहीं खेला है. मैक्ग्रा के अलावा टेआला व्लामिनेक और एनाबेल सदरलैंड इस सूची में शामिल नए चेहरे हैं. निकोल बोल्टन, एलिस विलानी और एरिन बर्न्स को इसमें जगह नहीं मिली.

Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के केंद्रीय अनुबंध में शामिल पुरुष खिलाड़ी: एश्टन एगर, जो बर्न्स, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन, जेम्स पैटींसन, जे रिचर्ड्सन, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के केंद्रीय अनुबंध में शामिल महिला खिलाड़ी: निकोला केरी, एश्लेग गार्डनर, रशेल हेन्स, एलिसा हीली, जेस जोनासेन, डेलिसा किमिसन, मेग लैनिंग, ताहिला मैकग्रा, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, टेआला व्लामिनेक, जॉर्जिया वेयरहम.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement