Virat Kohli: विराट कोहली पर कपिल देव के कमेंट पर उस्मान ख्वाजा ने लिए मज़े, बोले- Good Call…

विराट कोहली की फॉर्म खराब चल रही है और कई लोगों ने उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर करने को कहा है. कपिल देव ने इससे जुड़ा एक बयान दिया, जिसपर अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा ने कमेंट किया है.

Advertisement
Virat Kohli, Usman Khawaja Virat Kohli, Usman Khawaja

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST
  • कपिल देव ने दिया था विराट कोहली पर बयान
  • आईसीसी के पोस्ट पर उस्मान ख्वाजा का कमेंट

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. लंबे वक्त से एक बड़ी पारी का इंतज़ार कर रहे विराट कोहली की प्लेइंग-11 में जगह पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. हाल ही में पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा था कि हर किसी को मौजूदा फॉर्म के हिसाब से तौलना चाहिए.

Advertisement

विराट कोहली को लेकर कपिल देव ने जो कमेंट किया, उसने काफी सुर्खियां बटोरी. अब इसी पर ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा का कमेंट आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि 140 के स्ट्राइक रेट के साथ 50 का औसत. गुड कॉल, ऑस्ट्रेलिया भी इससे सहमत है. 

दरअसल, आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम विराट कोहली को लेकर कपिल देव द्वारा जो कमेंट किया गया, उसे पोस्ट किया. 

इसमें कपिल देव ने कहा, ‘जब आपके पास बहुत से ऑप्शन हैं, तब इन फॉर्म प्लेयर्स को खिलाना चाहिए. आप सिर्फ नाम के हिसाब से नहीं जा सकते, आपको मौजूदा फॉर्म भी देखनी होगी. आप एक बड़े प्लेयर हो सकते हो, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि अगर आप लगातार पांच गेम में फेल होते हो, तो आपको फिर भी मौका दिया जाए.’  

Advertisement

कपिल देव के इसी बयान ने नई बहस छेड़ दी थी. जिसपर उस्मान ख्वाजा का भी कमेंट आया. विराट कोहली को लेकर कई अन्य दिग्गज और पूर्व क्रिकेटर्स ने भी सवाल खड़े किए हैं, जिसमें उनकी जगह रिप्लेसमेंट ढूंढने की बात कही गई है. 

बता दें कि विराट कोहली ने पिछले तीन साल के कोई इंटरनेशनल सेंचुरी नहीं जड़ी है, मौजूदा वक्त में वह कोई बड़ा स्कोर बनाने से भी चूक रहे हैं. एजबेस्टन टेस्ट में फेल होने के बाद दूसरे टी-20 में जब विराट कोहली उतरे तो सिर्फ 1 ही रन बना पाए. जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement