यूएई ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में सात विकेट से हराकर सनसनी मचा दी. शनिवार (19 अगस्त) दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में यूएई ने 143 रनों के टारगेट को 26 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. यूएई ने इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार न्यूजीलैंड को मात दी. इससे पहले दोनों टीमों के बीच एक-एक टी20 और वनडे मैच खेला गया था, जिसमें कीवी टीम ने जीत हासिल की थी.
यूएई के लिए कप्तान मुहम्मद वसीम ने सिर्फ 29 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और चार चौके शामिल थे. वहीं आसिफ खान ने 5 चौके और एक सिक्स की मदद से नाबाद 48 रन बनाए. वृत्ति अरविंद (25 रन) और बासिल हमीद (नाबाद 12 रन) ने भी यूएई की ऐतिहासिक जीत में अहम योगदान दिया.
न्यूजीलैंड के लिए कप्तान टिम साउदी, स्पिन गेंदबाज मिचेल सेंटनर और फास्ट बॉलर काइल जेमिसन को एक-एक सफलता हासिल हुई. गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले अयान खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मुकाबला 20 अगस्त (रविवार) को दुबई में खेला जाएगा.
अयान खान की फिरकी में फंसे कीवी बल्लेबाज
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने शुरुआत से ही विकेट गंवाए. एक समय उसने 65 रनों के स्कोर पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. तब ऐसा लग रहा था कि कीवी टीम 100 रन भी नहीं बना पाएगी, लेकिन मार्क चैपमैन ने शानदार बल्लेबाजी करके उसे आठ विकेट पर 142 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.
चैपमैन ने 46 गेंदों पर 63 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और इतने ही सिक्स शामिल रहे. इसके अलावा चाड बोवेस (21) और जिमी नीशम (21) ही बल्लेस से उपयोगी योगदान दे पाए. देखा जाए तो कीवी टीम के पांच बल्लेबाज तो दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाए. यूएई के लिए बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अयान अफजल खान ने सबसे ज्यादा तीन और जवादुल्लाह ने दो विकेट हासिल किए.
न्यूजीलैंड की टीम यूएई के खिलाफ इस टी20 सीरीज में अपने सीनियर खिलाड़ियों के बगैर उतरी है. नियमित कप्तान केन विलियमसन चोटिल होने के चलते सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. वहीं डेवोन कॉन्वे. फिन एलन, डेरिल मिचेल और ईश सोढ़ी जैसे स्टार प्लेयर्स फ्रेंचाइजी क्रिकेट में व्यस्त हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में यूएई Vs न्यूजीलैंड
1996- वनडे मैच, न्यूजीलैंड 109 से जीता
2023- टी20 मैच, न्यूजीलैंड की 19 रन से जीत
2023- टी20 मैच, यूएई सात विकेट से जीता
aajtak.in