श्रीलंका में सबसे बड़ा वनडे स्कोर बनाने वाली टीम बनी विराट ब्रिगेड

भारतीय टीम श्रीलंकाई धरती पर वनडे में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने वाली टीम बन गई है. इस मामले में भारत के सामने कोई दूसरी टीम नहीं ठहर रही है.

Advertisement
रोहित शर्मा और विराट कोहली रोहित शर्मा और विराट कोहली

विश्व मोहन मिश्र

  • कोलंबो,
  • 31 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

टीम इंडिया ने चौथे वनडे में श्रीलंका को 376 रनों का लक्ष्य दिया है. इसी के साथ भारतीय टीम श्रीलंकाई धरती पर वनडे में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने वाली टीम बन गई है. इस मामले में भारत के सामने कोई दूसरी टीम नहीं ठहर रही है, भारत का श्रीलंका में दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर इससे पहले 363/5 था. जो भारत ने 2009 में आर प्रेमदासा स्टेडियम में बनाए थे.

Advertisement

श्रीलंका की धरती पर वनडे में बड़ा स्कोर बनाने वाली दूसरी विदेशी टीम दक्षिण अफ्रीका है, जिसने 2014 में हमबनटोटा में 339/5 रनों का स्कोर खड़ा किया था. आपको बता दें कि टीम इंडिया ने आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 375 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

हालांकि भारत ने दूसरे ओवर में ही शिखर धवन (4) के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया. मगर कप्तान विराट कोहली (131) की आतिशी पारी के दम पर टीम ने खुद को जल्द संभाल भी लिया. वहीं उनका रोहित शर्मा (104) ने भी बखूबी साथ दिया. इन दोनों के बीच 219 रन की साझेदारी हुई. भारत इस सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त के साथ आगे है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement