जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़कर तीसरे नंबर पर पहुंचे कोहली, जड़ा 29वां शतक

भारत के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले गए सीरीज के चौथे वनडे में अपना 29वां शतक लगाया है.

Advertisement
शतक का जश्न मनाते हुए विराट कोहली शतक का जश्न मनाते हुए विराट कोहली

विश्व मोहन मिश्र

  • कोलंबो,
  • 31 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

भारत के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले गए सीरीज के चौथे वनडे में अपना 29वां शतक लगाया है. इसी के साथ ही विराट कोहली सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ कर वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. सनथ जयसूर्या ने वनडे मैचों में 28 शतक लगाए हैं. जबकि विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 29वां शतक लगाकर सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड को तोड़ा है.

Advertisement

विराट कोहली से ज्यादा शतक सिर्फ रिकी पोंटिंग (30) और सचिन तेंदुलकर (49) के नाम है. विराट कोहली ने सिर्फ 193 वनडे की 185 पारियों में 29 शतक लगाए हैं. अगर इसी तरह विराट कोहली शतक लगाते रहे तो वे वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं.

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

 1. सचिन तेंदुलकर - 49

 2. रिकी पोंटिंग - 30

 3. विराट कोहली - 29

 4. सनथ जयसूर्या - 28

मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने 100 रन 76 बॉल पर पूरे किए. सेन्चुरी पूरी करने के दौरान उन्होंने 14 चौके और 1 छक्का भी लगाया. इससे पहले उन्होंने अपने 50 रन 38 बॉल पर पूरे किए थे.

इस साल सर्वाधिक वनडे में रन बनाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसी अब तक नंबर 1 पर थे. उन्होंने 16 वनडे मैच में 58.14 की औसत से 814 रन बनाए हैं. वहीं 2 शतक और 5 अर्धशतकों की मदद से 14 मैच में 785 रन बना चुके इंग्लैंड के जो रूट इस लिस्ट में दूसरे स्थान थे. लेकिन विराट ने अब इन दोनों को पीछे छोड़ चुके हैं.

Advertisement

विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी हो गए हैं. इस मैच को मिलाकर अब उनके श्रीलंका के खिलाफ 45 मैचों में 6 शतक और 12 अर्धशतकों की मदद से 2001 रन बना लिए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement