श्रीलंकाई कोच ने कहा- हार से टीम का मनोबल काफी गिरा

रीलंका के बल्लेबाजी कोच अविष्का गुणवर्धने ने कहा कि वनडे सीरीज में भारत से पस्त किए जाने के बाद टीम का मनोबल काफी गिरा हुआ है.

Advertisement
अविष्का गुणवर्धने अविष्का गुणवर्धने

विश्व मोहन मिश्र

  • कोलंबो,
  • 02 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच अविष्का गुणवर्धने ने कहा कि वनडे सीरीज में भारत से पस्त किए जाने के बाद टीम का मनोबल काफी गिरा हुआ है और उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उनके खिलाड़ियों को खेल के मानसिक पहलू पर काम करने की जरूरत है. भारत ने सीरीज में 4-0 से अजेय बढ़त बना ली, जिससे मेजबानों को 2019 विश्व कप में सीधे प्रवेश नहीं मिल सका.

Advertisement

गुणवर्धने ने पांचवें वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, 'हमारे पास तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं है. पिछले मैच को खत्म हुए अभी बस दो ही दिन हुए हैं. तैयारियों से ज्यादा हमें मानसिक स्तर ठीक रखने की जरूरत है. कोच के तौर पर, हम खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने की कोशिश करते हैं. देखते हैं कि कैसा रहता है. हमने उन्हें कुछ लक्ष्य दिए हैं और देखते हैं कि ये कैसे चलता है.'

श्रीलंका को सीधे विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई करने के लिए कम-से-कम दो वनडे जीतने की जरूरत थी और अब अपना भाग्य जानने के लिए वेस्टइंडीज, आयरलैंड और इंग्लैंड के साथ सीरीज में पंसदीदा नतीजा हासिल करने की आवश्यकता है.

बल्लेबाजी कोच ने कहा, 'अब यह हमारे नियंत्रण से बाहर हो गया है. हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम कोशिश करें और कल का मैच जीत जाएं. सिर्फ यही तरीका है जिससे हम चीजें पलट सकते हैं. अगर मैं कहूंगा कि मूड सचमुच अच्छा है तो मैं झूठ बोलूंगा. सच कहूं तो खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी गिरा हुआ है और अगर आप 0-4 से पिछड़ रहे हों तो सामान्य सी बात है ऐसा ही होगा.'

Advertisement

गुणवर्धने ने कहा, 'लेकिन मैं कहूंगा कि खिलाड़ी काफी कोशिश कर रहे हैं. उनका उत्साह अब भी काफी ज्यादा है. हम उन्हें कुछ निश्चित लक्ष्य देने का प्रयास कर रहे हैं और उम्मीद है कि हम ये लक्ष्य हासिल करेंगे.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement