डेब्यू मैच में सचिन के नंबर की जर्सी पहनकर उतरा यह खिलाड़ी, फैंस ने किया ट्रोल

अपना पहला वनडे मैच खेल रहे 25 वर्षीय शार्दुल ठाकुर मैदान पर अपने प्रदर्शन से नहीं, बल्कि मैदान पर पहनी हुई अपनी जर्सी के कारण सुर्खियों का केंद्र बने रहे.

Advertisement
सचिन के नंबर की जर्सी पहनकर उतरे शार्दुल ठाकुर सचिन के नंबर की जर्सी पहनकर उतरे शार्दुल ठाकुर

विश्व मोहन मिश्र

  • कोलंबो (श्रीलंका) ,
  • 01 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

कोलंबो में खेले गए भारत और श्रीलंका के बीच चौथे वनडे मैच में शार्दुल ठाकुर को वनडे में डेब्यू का मौका दिया गया. अपना पहला वनडे मैच खेल रहे 25 वर्षीय शार्दुल ठाकुर मैदान पर अपने प्रदर्शन से नहीं, बल्कि मैदान पर पहनी हुई अपनी जर्सी के कारण सुर्खियों का केंद्र बने रहे.

दरअसल, शार्दुल ठाकुर मैदान पर 10 नंबर की जर्सी पहनकर उतरे थे. आपको बता दें कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी मैदान पर 10 नंबर की जर्सी पहनकर उतरते थे. सचिन तेंदुलकर का पसंदीदा नंबर 10 कहा जाता था और यही नहीं भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कोई भी खिलाड़ी कभी 10 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर नहीं उतरा.

Advertisement

बता दें कि सचिन तेंदुलकर के रिटायरमेंट के बाद 10 नंबर किसी भी भारतीय खिलाड़ी को नहीं दिया गया था और सचिन के सम्मान में इस नंबर को रिटायर करने की भी मांग की गई थी.

लेकिन जब शार्दुल ठाकुर मैदान पर इसी नंबर की जर्सी पहनकर, तो सभी हैरान रह गए. सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट के फैंस तक सभी ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. ट्विटर पर सचिन के फैंस को यह पसंद नहीं आया.

कुछ फैंस ने शार्दुल ठाकुर पर 10 नंबर की जर्सी पहनने के लिए नाराजगी जताई तो किसी ने कहा कि सचिन के अलावा किसी और को यह हक नहीं मिलना चाहिए. कुछ फैंस ने तो यह भी कहा कि 10 नंबर की जर्सी को रिटायर कर देना चाहिए ताकि कोई और खिलाड़ी इसे न पहने.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement