भारत और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश (Cricket Australia XI) के चार दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया.
लगातार बारिश के कारण खिलाड़ी मैदान से दूर रहे और मौसम लगातार खराब ही रहा. सिडनी में मंगलवार रात को ही बारिश शुरू हो गई थी और लगभग पूरे दिन बारिश होने के कारण मैदान काफी गीला हो गया.
स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजे बारिश कुछ देर के लिए रुकी और मैदानकर्मियों ने पिच और आउटफील्ड को तैयार करने की कोशिश की.
विराट ब्रिगेड के प्रैक्टिस मैच पर खतरा, सिडनी में बारिश की आशंका
इसके बाद दोबारा बारिश नहीं होने की स्थिति में टॉस का समय साढ़े तीन बजे रखा गया और मैच चार बजे शुरू होना था. लेकिन तीन बजे पहले दिन का खेल एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया. अगले तीनों दिन अब आधे घंटे का अतिरिक्त खेल होगा.
इस दौरान भारतीय टीम ने जिम में पसीना बहाकर अपना समय बिताया. कप्तान विराट कोहली ने फोटो शेयर की है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि बारिश को नहीं रुकता देख हमने कुछ ऐसा करने का फैसला किया...
भारतीय सहयोगी स्टाफ के कुछ सदस्य हालात के आकलन के लिए सुबह मैदान पर आए. खराब मौसम के कारण टीम मैदान पर नहीं पहुंची.
गुरुवार सुबह भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है, लेकिन दूसरे दिन दोपहर के बाद मौसम के साफ होने की उम्मीद है.
विश्व मोहन मिश्र