श्रीलंकाई ऑलराउंडर थिसारा परेरा को तब शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी, जब न्यूजीलैंड के जेम्स नीशाम ने सीरीज के पहले वनडे में उनके एक ओवर में पांच छक्के जड़ दिए थे. लेकिन दो दिन बाद ही उन्होंने बल्ले (140 रन) से इसकी भरपाई करने की कोशिश की. 29 साल के परेरा इसमें लगभग कामयाब भी रहे, इसके बावजूद उनकी टीम ने यह मैच 21 रनों से गंवाया. न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली.
दरअसल, शनिवार को माउंट माउंगानुई में 320 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका को 128 रनों पर 7 झटके लग चुके थे. ऐसे में थिसारा परेरा ने मोर्चा संभाला और रनों की बारिश शुरू कर दी. उन्होंने 57 गेंदों में वनडे का अपना पहला शतक पूरा किया, जो श्रीलंका के लिए तीसरा सबसे तेज शतक है. उनसे कम गेंद में सनथ जयसूर्या ने दो बार 48 और 55 गेंद में शतक लगाया है.
लेकिन, दूसरे छोर पर पुछल्लों के रहते परेरा टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके. श्रीलंकाई टीम 298 रनों पर सिमट गई. परेरा 47वें ओवर की दूसरी गेंद पर आखिरी विकेट के रूप में पवेलियन लौटे.
इस कीवी क्रिकेटर ने 1 ओवर में लूटे 34 रन, जड़े 5 ताबड़तोड़ छक्के
परेरा ने 74 गेंदों में 140 (13 छक्के, 8 चौके) रन ठोके. उन्होंने पारी के 46वें ओवर में टीम साउदी को चार छक्के जड़े. अपनी तूफानी पारी के दौरान उन्होंने कुल 13 छक्के उड़ाए और श्रीलंका की ओर से वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले सनथ जयसूर्या ने 1996 में पाकिस्तान के खिलाफ 11 छक्के लगाए थे. ओवरऑल एक वनडे पारी में सर्वाधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा (16) के नाम है.
वनडे इंटरनेशनल की एक पारी में सर्वाधिक छक्के
रोहित शर्मा- 16 (विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया- 2013)
एबी डिविलियर्स - 16 (विरुद्ध वेस्टइंडीज- 2015)
क्रिस गेल- 16 (विरुद्ध जिम्बाब्वे- 2015)
शेन वॉटसन- 15 (विरुद्ध बांग्लादेश- 2011)
कोरी एंडरसन- 14 (विरुद्ध वेस्टइंडीज- 2014)
थिसारा परेरा- 13 (विरुद्ध न्यूजीलैंड- 2019)
थिसारा परेरा ने गेंदबाजी करते हुए 7 ओवरों में 69 रन लुटाए और सबसे खर्चीले रहे. परेरा चौथे ऐसे खिलाड़ी बन गए, जो गेंदबाजी करते हुए सबसे महंगे रहे और बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया.
वनडे में ऐसे खिलाड़ी, जिन्होंने गेंदबाजी में सबसे महंगे रहते हुए उसी मैच में शतक जमाया
78 रन लुटाए- चेतन शर्मा (101*) vs इंग्लैंड, 1989
77 रन- मिशेल मार्श (102*) vs भारत, 2016
75 रन - जेम्स फॉकनर (116) vs भारत , 2013
69 रन - थिसारा परेरा (140) v न्यूजीलैंड, 2019
इससे पहले सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो (87), रॉस टेलर (90) और जेम्स नीशाम (64) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में सात विकेट पर 319 रन बनाए, तीनों बल्लेबाज रन आउट हुए. इनके अलावा विकेटकीपर टिम शिफर्ट (22) भी रन आउट हुए.
aajtak.in