अहम मैच से पहले सचिन के बेटे ने ऐसे की इंग्लैंड के बल्लेबाजों की मदद

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों को नेट्स में गेंदबाजी की. एमसीसी यंग क्रिकेटर्स टीम के लिए खेलते हुए अर्जुन ने हाल ही में सरे सेकंड इलेवन के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी.

Advertisement
फोटो-ट्विटर फोटो-ट्विटर

टीके श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

भारत के लिए अंडर-19 लेवल पर खेल चुके तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के साथ लॉर्ड्स मैदान पर मंगलवार को होने वाले अहम मुकाबले से पहले इंग्लिश बल्लेबाजों को नेट्स पर गेंदबाजी करते देखे गए. अर्जुन भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं. वह इन दिनों इंग्लिश काउंटी सेकंड डिविजन में खेल रहे हैं.

अर्जुन पूरी मेहनत के साथ इंग्लैंड के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते देखे गए. इंग्लैड की टीम मंगलवार को अपना बहुत ही अहम मुकाबला खेलेगी. एमसीसी यंग क्रिकेटर्स टीम के लिए खेलते हुए अर्जुन ने हाल ही में सरे सेकंड इलेवन के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी.

इस टूर्नामेंट में सरे की सेकेंड डिविजन टीम के खिलाफ अर्जुन ने नाथन टिले को जिस तरह से बोल्ड किया था, उस गेंद ने सभी का दिल जीता. इस विकेट का वीडियो लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया था. इस मैच में अर्जुन तेंदलुकर ने एमसीसी यंग क्रिकेटर्स के लिए 50 रन देकर 2 विकेट लिए थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement