Team India World cup 2023: टीम इंडिया के 2 प्रैक्ट‍िस मैच, दोनों में बार‍िश बनी 'दुश्मन'... अब ऑस्ट्रेलिया से होगी महाजंग

IND vs NED Match Update: भारत और नीदरलैंड के बीच मंगलवार (3 अक्टूबर) को तिरुवनंतपुरम में होने वाला अभ्यास मैच बार‍िश के कारण रद्द हो गया. अब टीम इंडिया सीधे अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ चेन्नई में खेलने उतरेगी. इससे पहले भारत का इंग्लैड के ख‍िलाफ गुवाहाटी में होने जाने वाला मैच भी बार‍िश के कारण धुल गया था.

Advertisement
रोह‍ित शर्मा और आर अश्व‍िन (@BCCI) रोह‍ित शर्मा और आर अश्व‍िन (@BCCI)

aajtak.in

  • त‍िरुवनंतपुरम ,
  • 04 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

Team India World cup 2023 Next Match: टीम इंडिया की वर्ल्ड कप 2023 से पहले प्रैक्ट‍िस मैचों की बोहनी नहीं हो पाई, टीम इंडिया के दोनों ही मैच बार‍िश की वजह से धुल गए हैं. मंगलवार (3 अक्टूबर) को नीदरलैंड्स के ख‍िलाफ त‍िरुवनंतपुरम में मैच धुल गया, वहीं 30 स‍ितंबर को इंग्लैंड के ख‍िलाफ होने वाला भी बार‍िश की भेंट चढ़ गया था.

Advertisement

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारतीय जमीन पर होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट का शुरुआती मुकाबला 5 अक्टूबर को मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड और पिछली बार की उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं मेजबान भारत अब अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को मुकाबले से करेगा. यह महामुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया vs भारत का रिकॉर्ड

अब चूंकि भारत के दोनों ही प्रैक्ट‍िस मैच बार‍िश की वजह से धुल चुके हैं. ऐसे में अब टीम इंडिया सीधे ऑस्ट्रेलिया से खेलने उतरेगी, जिसके साथ हाल में दोनों ही देशों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज हुई थी. 

चेन्नई के मैदान में ऑस्ट्रेलियाई टीम रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है.ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में अबतक छह वनडे इंटरनेशनल खेले हैं, जिसमें उसे पांच मैचों में जीत मिली है.

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की फुल कवरेज के ल‍िए क्ल‍िक करें

Advertisement
8 अक्टूबर को चेन्नई में होगी अब भारत और ऑस्ट्रेल‍िया की भ‍िड़ंत (Getty)

ऑस्ट्रेलिया को इकलौती हार साल 2017 में भारत के खिलाफ मिली थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में अबतक तीन वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें कंगारू टीम को दो और भारत को एक मुकाबले में जीत म‍िली है. पिछली बार जब दोनों इस मैदान पर भिड़े थे, तो ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी. ओवरऑल वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत सिर्फ चार मैच जीत पाया है. यानी आंकड़ों में ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा साफतौर पर भारी दिख रहा है.

भारत-ऑस्ट्रेलिया का ODI रिकॉर्ड (चेपॉक में)

9 अक्टूबर 1987- ऑस्ट्रेलिया 1 रन से जीता
17 सितंबर 2017- भारत 26 रन से जीता
22 मार्च 2023- ऑस्ट्रेलिया 21 रन से जीता

ऑस्ट्रेलियाई टीम का रिकॉर्ड (चेपॉक में)

1987 बनाम भारत, 1 रन से जीत
1987 बनाम जिम्बाब्वे, 96 रन से जीत
1989 बनाम वेस्टइंडीज, 99 रन से जीत
1996 बनाम न्यूजीलैंड, 6 विकेट से जीत
2017- बनाम भारत, 26 रन से हार
2023- बनाम भारत, 21 रन से जीत

किसे सपोर्ट करेगी चेपॉक की पिच? 

चेन्नई के चेपॉक मैदान पर भारतीय टीम ने कुल मिलाकर 14 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उसे सात मैचों में जीत और छह में हार मिली. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा. चेपॉक की पिच आमतौर पर स्पिनरों की मददगार मानी जाती है और काफी टर्न देखने को मिलता है. भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, कुलदीप यादव जैसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स हैं.

वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास एडम जाम्पा और ग्लेन मैक्सवेल. दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक बल्लेबाज भी हैं, जो मिनटों में गेम का पासा पलट सकते हैं. इस हाई वोल्टेज गेम में जो टीम दबाव के क्षणों में निखरकर सामने आएगी, वो जरूर विजयी होगी. वहीं ऑस्ट्रेल‍िया का पेस अटैक भी बेहद धाकड़ है. 

Advertisement

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई 
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड, बेंगलुरु


आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (व‍िकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन (व‍िकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव. 


ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, म‍िचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा, मिचेल स्टार्क.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement