भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 24 मई (शनिवार) को कर दिया गया था. टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई, जबकि ऋषभ पंत को उनका डिप्टी बनाया गया.
शुभमन गिल का नया टेस्ट कप्तान बनना पहले से तय था क्योंकि जब कुछ दिनों पहली उनकी हेड कोच गौतम गंभीर से मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात के बाद जसप्रीत बुमराह समेत बाकी दावेदारों (केएल राहुल, ऋषभ पंत) की संभावनाएं एक तरह से खत्म हो चुकी थीं. गंभीर और ने कप्तानी के लिए युवा खिलाड़ी पर भरोसा जताया, वहीं टीम सेलेक्शन में भी कुछ ऐसे प्रयोग किए जिससे लगता है कि वो भविष्य की टीम तैयार कर रहे हैं. इस टीम सेलेक्शन से जुड़ी 5 बड़ी बातें निकलकर सामने आई हैं...
सुदर्शन समेत 4 ओपनर्स का पूल: इंग्लिश परिस्थितियों इनिंग्स की शुरुआत में बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा होती है क्योंकि गेंद काफी मूव करता है. ऐसे में सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छा स्टार्ट दिया, तो काम आसान हो जाता है. सलामी बल्लेबाजों के तौर पर टीम में यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, केएल राहुल के अलावा अभिन्यु ईश्वरन को टीम में जगह मिली है. राहुल का अनुभव टीम के काफी काम आएगा, वहीं साई सुदर्शन और यशस्वी फ्यूचर स्टार माने जा रहे हैं. यशस्वी तो टेस्ट में खुद को साबित भी कर चुके हैं. वहीं ईश्वरन को भी घरेलू क्रिकेट खेलकर परिपक्व चुके हैं और उन्हें अपने टेस्ट डेब्यू का इंतजार है.
करुण नायर पर 8 साल बाद भरोसा: मिडिल आर्डर बल्लेबाज करुण नायर की भी टीम में वापसी हुई है, जिन्होंने दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली टेस्ट में तिहरा शतक (303*) जड़ा था. हालांकि उसके कुछ समय बाद ही करुण टीम से ड्रॉप कर दिए. करुण को वापसी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा और वो 8 साल बाद टीम में लौटे हैं. करुण ने पिछले घरेलू सीजन में जमकर रन बनाए हैं और उनके आने से टीम को उनके अनुभव का फायदा जरूर होगा. वैसे भी विराट कोहली के संन्यास के बाद नंबर-4 स्पॉट खाली है.
अश्विन का रिप्लेसमेंट बनेंगे सुंदर: दिग्गज ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद वॉशिंगटन सुंदर का रोल अहम रहने वाला है. सुंदर गेंद के अलावा बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करने में माहिर हैं और वो अश्विन के परफेक्ट रिप्लेसमेंट कहे जा सकते हैं. सुंदर 9 टेस्ट ही अब तक खेल पाए हैं, लेकिन उन्होंने मौके को भुनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखा. सुंदर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी गए थे, जहां उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में भाग लिया था.
जुरेल सेकंड चॉइस विकेटकीपर: ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड दौरे के लिए सेलेक्ट करके भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बता दिया है कि आने वाले महीनों में बतौर विकेटकीपर वो ही टीम के दूसरे विकल्प रहने वाले हैं. ऋषभ पंत फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर हैं और उनकी प्लेइंग-11 में जगह पूरी तरह पक्की है. लेकिन पंत यदि कोई मैच मिस करते हैं, तो भारत को विकेटकीपर की कमी नहीं खलेगी. वैसे केएल राहुल भी टीम में हैं, जिन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में कीपिंग का अनुभव है.
फॉरेन पिच पर अर्शदीप और आकाश दीप अहम कड़ी: तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की एंट्री हुई है. अर्शदीप पहली बार टेस्ट टीम में चुने गए हैं. अर्शदीप के आने से भारतीय पैस अटैक में विविधता देखने को मिलेगी क्योंकि वो एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप पर भी टीम मैनेजमेंट का भरोसा कायम हैं. आकाश इंग्लिश की सीमिंग कंडीशन्स में काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं.
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025- हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025- एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025- लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025- द ओवल, लंदन
aajtak.in