आज ही के दिन 'हिटमैन' रोहित शर्मा के तूफान में उड़ा था श्रीलंका

कोलकाता में रोहित शर्मा ने 264 रनों की पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, जिसे आज तक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है. यह रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट में दूसरा दोहरा शतक था और ऐसा करने वाले वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बने.

Advertisement
रोहित शर्मा रोहित शर्मा

केशवानंद धर दुबे

  • कोलकाता ,
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 16 नवंबर से शुरू हो रही है. यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा जहां 3 साल पहले आज ही के दिन टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली थी.

13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 264 रनों की पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, जिसे आज तक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है. यह रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट में दूसरा दोहरा शतक था और ऐसा करने वाले वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बने.

Advertisement

रोहित ने 264 रन बनाकर श्रीलंकाई गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया था. ईडन गार्डन्स पर रोहित ने अपनी 264 रन की पारी में 173 गेंदों का सामना करते हुए 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे.

रोहित ने 264 में से 186 रन चौकों और छक्कों से ही बनाए थे. रोहित की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 404 रन बनाए थे. भारतीय टीम के विशाल स्कोर के जवाब में श्रीलंका टीम 251 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी और मैच 153 रन से हार गई थी.

बता दें कि साल 2013 में रोहित शर्मा ने 2 नवंबर को बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेयडियम में हुए मैच में रोहित ने चौकों से ज्यादा छक्के लगाए थे. उनकी पारी में 12 चौके और 16 छक्के शामिल थे. रोहित ने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार 209 रनों की पारी खेली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement