ICC Women's WC, India Squad: महिला वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. मिताली राज की अगुवाई वाली टीम में झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

Advertisement
Women World Cup Team Women World Cup Team

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST
  • वूमेन्स WC के लिए भारतीय टीम की घोषणा
  • मिताली राज करेंगी भारतीय टीम की अगुवाई

ICC Women's WC, India Squad: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. मिताली राज की अगुवाई वाली टीम में झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. मिताली और झूलन का यह आखिरी विश्व कप होने वाला है, ऐसे में वे भारत को पहली बार विश्व कप जिता कर अपने सुनहरे सफर का अंत करना चाहेंगी.

Advertisement

वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले मिताली राज की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 फरवरी, 2022 से शुरू होने वाली 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में भी भाग लेगी. टीम इंडिया 6 मार्च को तौरंगा में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला विश्व कप मैच खेलेगी.

भारतीय टीम: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: एस मेघना, एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर. 

न्यूजीलैंड में हो रहा वर्ल्ड कप

महिला वर्ल्ड कप 2022 में कुल 8 टीमें ही शामिल हो रही हैं. इस वर्ल्ड कप में फाइनल समेत कुल 31 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट भी कुल 31 दिन ही चलेगा. सभी मैच 6 ही वेन्यू पर खेले जाएंगे. यह वेन्यू ऑकलैंड, क्राइस्टचर्च, डुनेडिन, हेमिल्टन, तौरंगा और वेलिंग्टन होंगे. टूर्नामेंट राउंड रोबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा. सभी टीमें एक-दूसरे से एक-एक मैच खेलेंगी. टॉप पर रहने वाली 4 टीम सेमीफाइनल में होंगी. सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है. फाइनल मुकाबला क्राइस्टचर्च में आयोजित होगा.

Advertisement

टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को डायरेक्ट एंट्री मिली थी. चारों को यह एंट्री आईसीसी वूमंस चैंपियनशिप 2017-20 के तहत मिली, जबकि न्यूजीलैंड को मेजबान होने के नाते सीधे शामिल किया गया. वहीं, बाकी तीन टीमों पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर के जरिए अपनी जगह बनाई.

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का यह 12वां संस्करण है. पहली बार यह वर्ल्ड कप 1973 में खेला गया था. भारतीय टीम अबतक 2005 और 2017 के वर्ल्ड कप में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन वह खिताब नहीं जीत सकी थी. दोनों ही मौकों पर मिताली राज भारतीय टीम की अगुवाई कर रही थीं. 2017 के पिछले वर्ल्ड कप में उसे इंग्लिश टीम ने रोमांचक मुकाबले में हराकर खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था.

इसके अलावा अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने 9 फरवरी, 2022 को खेले जाने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टी20 के लिए भी टीम का चयन किया.

टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, एकता बिष्ट, एस. मेघना, सिमरन दिल बहादुर.

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement