टीम इंडिया फिलहाल जीत के रथ पर सवार है. नागपुर टेस्ट मैच में उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी और 132 रनों से जीत हासिल की. इससे पहले उसने न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर्स की सीरीज में विजय प्राप्त की. अब टीम इंडिया का पूरा फोकस 17 फरवरी से शुरू हो रहा दिल्ली टेस्ट मैच है, जहां वह ऑस्ट्रेलियाई टीम को धूल चटाना चाहेगी.
शानदार प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया वनडे और टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर है. वहीं टेस्ट रैंकिग में भी वह टॉप पर पहुंचने की दहलीज पर है. अगर भारतीय टीम दिल्ली टेस्ट मैच में जीत हासिल कर लेती है तो वह टेस्ट रैंकिग में भी नंबर-1 पर पहुंच जाएगी. भारतीय टीम इससे पहले भी विराट कोहली और एमएस धोनी के युग में टेस्ट में टॉप पर पहुंचने में कामयाब रह चुकी है.
क्लिक करें- क्रिकेट में फिर सामने आया स्पॉट फिक्सिंग का जिन्न, रडार पर बांग्लादेशी खिलाड़ी, जानें पूरा मामला
भारतीय खिलाड़ी भी आईसीसी की रैंकिंग में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. देखा जाए तो क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया कम से कम एक खिलाड़ी किसी एक रैंकिंग में नंबर-1 जरूर है. रवींद्र जडेजा जहां टेस्ट में ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं, वहीं वनडे रैंकिंग में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज नंबर-1 बॉलर हैं. टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव का जलवा है और वह दुनिया के टॉप बल्लेबाज है.
कब खत्म होगा आईसीसी खिताब का इंतजार?
टीम इंडिया और उसके खिलाड़ी आईसीसी रैंकिंग में तो सरताज हैं. इसके बावजूद कुछ ऐसे ख्वाब हैं जो अधूरे हैं और उनके पूरे होने का भारतीय फैन्स को इंतजार है. उदाहरण के लिए भारतीय टीम दस सालों से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीत पाई है. आखिरी बार साल 2013 में टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में आईसीसी खिताब जीता था. तब उसने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को शिकस्त दी थी.
भारतीय टीम उसके बाद से खिताब जीतने में असफल रही है, भारतीय टीम को पहले 2014 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. फिर ओडीआई वर्ल्ड कप (2015) और टी20 वर्ल्ड कप (2016) के सेमीफाइनल में भी भारत पराजित हुआ था. 2017 के चैम्पियंस ट्रॉफी और 2019 का वर्ल्ड कप में भी भारत की ऐसी ही कुछ स्थिति रही थी. इसके बाद 2021 और 2022 का टी20 वर्ल्ड कप भी भारत के लिए निराशाजनक रहा था.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब पर भी निगाहें
टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप जीतने का ख्वाब भी फिलहाल अधूरा है. पिछली बार यानी कि साल 2021 में भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने हरा दिया था. अबकी बार भारतीय टीम इस खिताब को जीतना चाहेगी, हालांकि इसके लिए उसे पहले फाइनल के लिए क्वालिफाई करना होगा. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले तीन में से दो टेस्ट मैचों में जीत की जरूरत है.
aajtak.in