Team India's complete schedule on 4 July: बारबाडोस की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तिरंगा लहराने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का 4 जुलाई को भव्य स्वागत होगा. टीम इंडिया सबसे पहले दिल्ली में लैंड करेगी. इसके बाद टीम इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगी. इसके बाद भारतीय टीम मुंबई के लिए रवाना होगी, जहां टीम के लिए विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया है. ऐसे में पूरे दिन भारतीय टीम का प्रोग्राम कैसे रहेगा, आइए आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं.
बारबाडोस में टी20 कप कप फाइनल 2024 में साउथ अफ्रीका को भारतीय टीम ने 29 जून को 7 रनों से हराया था. तय कार्यक्रम के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम की फ्लाइट सुबह 6 बजे (4 जुलाई को) दिल्ली पहुंचेगी.
भारतीय टीम के विक्ट्री परेड को लेकर BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के सचिव जय शाह ने भी ट्ववीट किया. वहीं, टीम इंडिया को टी20 चैम्पियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने भी लोगों से अपील की है कि सभी लोग इस परेड में शामिल होने के लिए आएं.
टीम इंडिया का 4 जुलाई का कार्यक्रम
- फ्लाइट गुरुवार सुबह 6 बजे दिल्ली लैंड करेगी.
- सुबह करीब 9.30 बजे भारतीय खिलाड़ी पीएम हाउस के लिए रवाना होंगे.
- पीएम नरेंद्र मोदी से टीम इंडिया की मुलाकात सुबह 11 बजे होगी.
- पीएम मोदी से मिलने के बाद खिलाड़ी मुंबई के लिए चार्टर्ड फ्लाइट लेंगे.
- मुंबई में लैंड करने के बाद,सभी खिलाड़ी खुली बस में वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंचेंगे.
- 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम के बीच विक्ट्री परेड होगी.
2007 के बाद 17 साल बाद टी20 में टीम इंडिया चैम्पियन
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार इस फॉर्मेट का खिताब अपने किया. फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की. इससे पहले भारतीय टीम 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है. वहीं वनडे में 1983 और 2011 वर्ल्ड कप जीता है. इस बार वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया.
टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और मोहम्मद सिराज.
रिजर्व खिलाड़ीः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.
aajtak.in