टीम इंडिया की 'विराट जीत' पर अनुष्का शर्मा ने यूं किया चीयर

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को नॉटिंघम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 203 रनों से मात देकर बड़ी जीत हासिल की करते हुए सीरीज में जोरदार तरीके से वापसी की है, तो इस जीत पर कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा का चीयर करना बनता है.

Advertisement
टीम इंडिया को चीयर करती अनुष्का शर्मा टीम इंडिया को चीयर करती अनुष्का शर्मा

तरुण वर्मा

  • नॉटिंघम (इंग्लैंड),
  • 22 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

टीम इंडिया ने नॉटिंघम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड को 203 रनों की करारी शिकस्त देकर जोरदार वापसी की है. टीम इंडिया की इस जीत के हीरो रहे कप्तान विराट कोहली जिन्होंने इस मैच में कुल 200 रन बनाए.

विराट की कप्तानी में यह भारतीय टीम की 22वीं टेस्ट जीत थी. इस जीत के बाद कोहली की वाइफ और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा उन्हें चीयर करती हुई नजर आईं.

Advertisement

अनुष्का ही नहीं बल्कि उनके साथ अजिंक्य रहाणे की पत्नी राधिका, रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति नारायण और तेज गेंदबाज उमेश यादव की पत्नी तानिया भी टीम इंडिया को चीयर करती हुई नजर आई.

 

आपको बता दें कि नॉटिंघम टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड के सामने चौथी पारी में 521 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. आखिरी दिन बुधवार को रविचंद्रन अश्विन ने जेम्स एंडरसन (11) के रूप में इंग्लैंड का आखिरी विकेट 317 के स्कोर पर झटककर पारी समेटी और भारत को सीरीज में पहली जीत दिला दी.

इंग्लैंड को इस स्कोर तक ढेर करने में पांच विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा. उनके अलावा ईशांत शर्मा ने दो विकेट अपने नाम किए. रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट अपने नाम किए.

भारत ने कप्तान कोहली (103) के 23वें टेस्ट शतक के दम पर अपनी दूसरी पारी सात विकेट के नुकसान पर 352 रनों पर घोषित कर इंग्लैंड को 521 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था.

Advertisement

आखिरी दिन भारत की जीत तय लग रही थी. अश्विन ने पांचवें दिन के तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर एंडरसन को आउट कर भारत को सीरीज में वापसी करने का मौका दे दिया.

अश्विन की उछाल भरी गेंद एंडरसन के दस्तानों से लग कर हवा में गई और रहाणे ने आसान सा कैच लपककर इंग्लैंड की पारी का अंत कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement