इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप और 2023 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अपने विजयरथ के साथ आगे बढ़ती ही जा रही है. घरेलू सीरीज में पहले वेस्टइंडीज को 3 वनडे और तीन टी20 की सीरीज में 6-0 से हराया. अब श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी20 की सीरीज का पहला मैच अपने नाम कर लिया है.
श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 199 रन बनाए थे. 200 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका टीम 6 विकेट गंवाकर 137 रन ही बना सकी. यह मैच भारतीय टीम ने 62 रनों से जीता है. रोहित ने इस मैच में गेंदबाजी से काफी एक्सपेरिमेंट भी किए. उन्होंने 7 गेंदबाजों को आजमाया.
5 स्पेशलिस्ट बॉलर्स ने मिलकर किए 14 ओवर
दरअसल, कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ गेंदबाजी में अपने दूसरे विकल्पों को भी आजमाना चाह रहे थे. रोहित ने प्लेइंग-11 में तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल को खिलाया था. इसके अलावा स्पिनर में युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा थे. इन 5 गेंदबाजों ने मिलकर 14 ओवर गेंदबाजी की.
वेंकटेश और दीपक ने की 6 ओवर गेंदबाजी
इनके अलावा मैच में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और ऑफ स्पिन ऑलराउंडर दीपक हुड्डा से 3-3 ओवर गेंदबाजी कराई. टीम इंडिया के लिए वेंकटेश और भुवनेश्वर ने 2-2 विकेट झटके. जबकि युजवेंद्र चहल और जडेजा को एक-एक सफलता मिली. सबसे सही गेंदबाजी भुवी ने की, जिन्होंने दो ओवर में 9 रन देकर दो विकेट लिए.
यह गेंदबाज भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे
स्क्वॉड में अभी तेज गेंदबाज आवेश खान और मोहम्मद सिराज भी बेंच पर बैठे हैं. स्पिनर्स में कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई भी बारी का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर कप्तान रोहित शर्मा के पास अभी भी मजबूत बेंच स्ट्रेंथ मौजूद हैं.
ऐसे में वह और कोच द्रविड़ हर किसी को आजमा लेना चाहते हैं. वहीं, स्क्वॉड से बाहर रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल भी मौके का इंतजार कर रहे. जबकि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर्स में हार्दिक पंड्या, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर भी वेटिंग में हैं.
टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होगा
यह सभी गेंदबाज इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहते हैं. इस साल टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का आगाज 16 अक्टूबर से होगा, जिसका फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा. पिछला वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में खेला गया था. तब भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई थी.
aajtak.in