IND Vs WI 1st ODI: 308 रन फिर भी 3 रन से जीत, भारत की ओर से किस बॉलर ने लुटवाए सबसे ज्यादा रन?

भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में 308 रनों का बड़ा स्कोर बनाया लेकिन वेस्टइंडीज ने भी शानदार बैटिंग की. वेस्टइंडीज़ जीत से सिर्फ 3 रन पीछे रह गई, टीम इंडिया के किस बॉलर ने सबसे ज्यादा रन बनाए जानिए...

Advertisement
Team India Bowling (Photo: Getty) Team India Bowling (Photo: Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST
  • पहले वनडे में टीम इंडिया ने 3 रन से जीत दर्ज की
  • भारत की ओर से तीन बॉलर्स को 2-2 विकेट मिले

पोर्ट ऑफ स्पेन में 22 जुलाई को खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज़ को मात दी है. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए यहां 308 का स्कोर बनाया, लेकिन वेस्टइंडीज़ ने भी कमाल किया और 305 रन बना दिए. बड़े स्कोर वाले मैच में गेम आखिरी ओवर तक गया और टीम इंडिया सिर्फ 3 रन से जीत पाई. 

लेकिन इतना बड़ा स्कोर बनाकर भी टीम इंडिया का बुरा हाल रहा और करीबी मुकाबला हुआ. टीम इंडिया के बॉलर्स ने खुलकर रन लुटवाए, तभी वेस्टइंडीज़ 305 तक पहुंच पाया. टीम इंडिया के बॉलर्स का वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले वनडे में क्या हाल रहा, देखिए... 

•    मोहम्मद सिराज- 10 ओवर, 57 रन, 2 विकेट
•    प्रसिध कृष्णा- 10 ओवर, 62 रन
•    शार्दुल ठाकुर- 8 ओवर, 54 रन, 2 विकेट
•    अक्षर पटेल- 7 ओवर, 43 रन
•    दीपक हुड्डा- 5 ओवर, 22 रन
•    युजवेंद्र चहल- 10 ओवर, 58 रन, 2 विकेट
 

Advertisement

आखिरी ओवर में सिराज ने बचा लिए 15 रन

भारत-वेस्टइंडीज़ का ये मैच फुल रोमांचक रहा और आखिरी बॉल पर जाकर नतीजा निकला. वेस्टइंडीज़ को जब आखिरी ओवर में 15 रनों की जरूरत थी, तब टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद सिराज ने मोर्चा संभाला. 

मोहम्मद सिराज ने अपने इस आखिरी ओवर में सिर्फ 11 ही रन दिए, आखिरी बॉल पर जब वेस्टइंडीज़ को 5 रनों की जरूरत थी तब मोहम्मद सिराज ने सिर्फ एक ही रन बनने दिया. और वह इस जीत के हीरो बन गए. 

वेस्टइंडीज़ की बात करें तो उनकी ओर से काएल मायर्स ने 75 रनों की पारी खेली. उनके अलावा ब्रैंडन किंग ने 54 रन बनाए, शेमराह ब्रूक्स ने भी 46 रनों की पारी खेली. अंत में अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड ने एक साझेदारी कर टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा लेकिन जीत भारत को ही मिली. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement