ब्रिस्बेन में जीत के बाद बोले ऋषभ पंत- कठिन थे हालात, नहीं भूल सकते ये सीरीज

ब्रिस्बेन टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के बाद देश में जश्न का माहौल है. राजनीति से लेकर बॉलीवुड के स्टार्स टीम इंडिया को जीत की बधाई दे रहे हैं. इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे ऋषभ पंत की भी जमकर तारीफ हो रही है.

Advertisement
Team India (AP) Team India (AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST
  • ब्रिस्बेन टेस्ट में टीम इंडिया की शानदार जीत
  • टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात
  • ऋषभ पंत ने बनाए नाबाद 89 रन

ब्रिस्बेन टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के बाद देश में जश्न का माहौल है. राजनीति से लेकर बॉलीवुड के स्टार्स टीम इंडिया को जीत की बधाई दे रहे हैं. इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे ऋषभ पंत की भी जमकर तारीफ हो रही है. नाबाद 89 रनों की पारी खेलने वाले ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की जीत के बाद प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि अगर खुद पर भरोसा हो तो सबकुछ हासिल किया जा सकता है. 

Advertisement

23 वर्षीय ऋषभ पंत ने अपने ट्वीट में लिखा कि जब हालात कठिन हों तो आपको और दम लगाना पड़ता है. ये एक ऐसी सीरीज थी जिसको हम कभी नहीं भूल सकते. कठिन समय में हमें खुद भरोसा था और विश्वास रखा. पंत ने लिखा कि इस सीरीज की जीत से ये साबित होता है कि अगर भरोसा हो तो आप सब कुछ हासिल कर सकते हैं. 

बता दें कि ब्रिस्बेन टेस्ट की दूसरी पारी में नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे ऋषभ पंत ने आक्रामक अंदाज में बैटिंग की, जिससे टीम इंडिया इस मैच को जीतने में सफल रही. पंत ने नाबाद 89 रनों की शानदार पारी खेली और अपने दम पर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई. 

देखें: आजतक LIVE TV 

ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल

टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से धूल चटाते हुए टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत ली है. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में टेस्ट सीरीज में पटखनी दी है. ब्रिस्बेन में 1988 के बाद से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा था, लेकिन टीम इंडिया ने इसको भी मुमकिन कर दिखाया और गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत कर दिया.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement