Babar Azam, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का छलका दर्द, बोले- किसी एक पर...

पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी. वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पकिस्तानी कप्तान बाबर आजम काफी निराश हैं. बाबर ने कहा कि स्वदेश लौटने के बाद पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी.

Advertisement
Babar Azam (@Getty Images) Babar Azam (@Getty Images)

aajtak.in

  • लॉडरहिल (फ्लोरिडा),
  • 17 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. पाकिस्तान को पहले संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने सुपर ओवर में हराया. फिर भारतीय टीम के हाथों उसे छह रनों से हार झेलनी पड़ी. बाबर सेना ने इसके बाद जरूर कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ संघर्षपूर्ण जीत हासिल की. मगर यह सुपर 8 में पहुंचाने के लिए नाकाफी था.

Advertisement

स्वदेश लौटने पर समीक्षा की जाएगी: बाबर आजम

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 से बाहर होने के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम काफी निराश हैं. बाबर ने कहा कि स्वदेश लौटने के बाद पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी. बाबर ने स्वीकार ने किया कि उनकी टीम अच्छा नहीं खेली और करीबी मुकाबले में पिछड़ गई.

बाबर ने आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद कहा, 'हमने मैच में शुरुआती विकेट झटके. पर हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. लगातार विकेट गंवा दिए, पर किसी तरह लक्ष्य तक पहुंच गए. हालात गेंदबाजी के मुफीद थे, लेकिन बल्लेबाजी में अमेरिका और भारत के खिलाफ कुछ गलतियां रहीं. जब आप विकेट गंवाते हैं तो दबाव आप पर आ जाता है.'

बाबर ने कहा, 'देखते हैं कि टीम क्या चाहती है. हम अब स्वदेश जाकर देखेंगे कि क्या कमी रही. करीबी मैचों में पिछड़ गये, बतौर टीम अच्छा नहीं कर सके. एक कप्तान के रूप में, मैं लाइनअप में हर खिलाड़ी के स्थान पर नहीं खेल सकता. हम एक टीम के रूप में हारे हैं, किसी एक पर उंगली नहीं उठा सकते.'

Advertisement

आयरलैंड के खिलाफ मैच में पाकिस्तान टीम ने तीन विकेट से जीत हासिल की. पाकिस्तान टीम की जीत के हीरो शाहीन शाह आफरीदी रहे. शाहीन ने तीन विकेट झटकने के बाद दो सिक्स की मदद से नाबाद 13 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. शाहीन ने कहा, 'हम वैसा क्रिकेट नहीं खेले, देश जिसकी उम्मीद करता है. कुछ विभागों में सुधार करना है.'

उधर टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 की पिक्चर साफ हो चुकी है. सुपर 8 स्टेज में 4-4 टीमों के दो ग्रुप रहेंगे. इन दोनों ग्रुपों से ही टॉप पर रहने पर 2-2 टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी. ग्रुप-1 में भारत के अलावा बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान है. वहीं ग्रुप-2 में वेस्टइंडीज, यूएसए, साउथ अफ्रीका और गत चैम्पियन इंग्लैंड को रखा गया है.

सुपर 8 का ग्रुप

ग्रुप-1: भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, अफगानिस्तान
ग्रुप-2: यूएसए, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 और नॉकआउट मैचों का शेड्यूल
19 जून- यूएसए बनाम साउथ अफ्रीका, एंटीगा, रात 8 बजे
20 जून- इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, सेंट लूसिया, सुबह 6 बजे
20 जून- अफगानिस्तान बनाम भारत, बारबाडोस, रात 8 बजे
21 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, एंटीगा, सुबह 6 बजे
21 जून- इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, सेंट लूसिया, रात 8 बजे
22 जून- यूएसए बनाम वेस्टइंडीज, बारबाडोस, सुबह 6 बजे
22 जून- भारत बनाम बांग्लादेश, एंटीगा, रात 8 बजे
23 जून- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, सेंट विंसेंट, सुबह 6 बजे
23 जून- यूएसए बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस, रात 8 बजे
24 जून- वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका, एंटीगा, सुबह 6 बजे
24 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, सेंट लूसिया, रात 8 बजे
25 जून- अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, सेंट विंसेंट, सुबह 6 बजे

Advertisement

27 जून- सेमीफाइनल 1, गुयाना, सुबह 6 बजे
27 जून- सेमीफाइनल 2, त्रिनिदाद, रात 8 बजे
29 जून- फाइनल, बारबाडोस, रात 8 बजे
(सभी मैचों के समय भारतीय समयानुसार)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement