WI vs PNG Match T20 World Cup Highlights 2024: पापुआ न्यू गिनी को हराने में वेस्टइंडीज के छूटे पसीने... रोस्टन चेज के दम पर हासिल की रोमांचक जीत

वेस्टइंडीज ने आसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक रोमांचक मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को पांच विकेट से हरा दिया. क्रिकेट इतिहास में पहली बार दोनों टीमों के बीच कोई मुकाबला खेला गया.

Advertisement
Roston Chase (@Getty Images) Roston Chase (@Getty Images)

aajtak.in

  • गुयाना,
  • 02 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच नंबर-2 में वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी (P.N.G.) को 5 विकेट से हरा दिया. 2 जून (रविवार) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को जीत के लिए 137 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने छह गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी ने काफी शानदार खेल दिखाया और मैच को रोमांचक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा. एक समय तो वेस्टइंडीज के पांच विकेट 97 रनों पर गिर गए थे और सिर्फ चार ओवर बाकी थे. यहां से रोस्टन चेज और आंद्रे रसेल ने 18 गेंदों पर नाबाद 37 रन जोड़कर टीम को जीत दिला दी. रोस्टन चेज ने 4 चौके और दो छक्के की मदद से 27 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाए. वहीं रसेल ने 1 सिक्स की मदद से 9 गेंदों पर 15 रन बनाए. ब्रैंडन किंग (34) और निकोलस पूरन (27) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं. पापुआ न्यू गिनी के लिए कप्तान असद वाला ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.

Advertisement

वेस्टइंडीज की पारी का स्कोरकार्ड: (137/5, 19 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
जॉनसन चार्ल्स 0 एली नाओ 1-8
निकोलस पूरन 27 जॉन कारिको 2-61
ब्रैंडन किंग 34 असद वाला 3-63
रोवमैन पॉवेल 15 चाड सोपर 4-85
शेरफेन रदरफोर्ड 8 असद वाला 5-97

सेसे बाऊ ने PNG के लिए जड़ा अर्धशतक

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी ने आठ विकेट पर 136 रन बनाए थे. पापुआ न्यू गिनी के लिए सेसे बाऊ ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली. बाऊ ने 43 गेंदों की पारी में 6 चौके के अलावा एक सिक्स लगाया. विकेटकीपर बल्लेबाज किलपिन डोरिगा ने भी तीन चौके की मदद से 18 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए. कप्तान असद वाला (21) और चाड सोपर (10) ने भी डबल डिजिट में पहुंचने में कामयाब रहे. वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड और गुडाकेश मोती ने 1-1 विकेट हासिल किया.

Advertisement

पापुआ न्यू गिनी की पारी का स्कोरकार्ड: (136/8, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
टोनी उरा 2 रोमारियो शेफर्ड 1-5
लेगा सियाका 1 अकील हुसैन 2-7
असद वाला 21 अल्जारी जोसेफ 3-34
हिरी हिरी  2 गुडाकेश मोती  4-50
चार्ल्स अमिनी 12 आंद्रे रसेल 5-95
सेसे बाऊ 50 अल्जारी जोसेफ 6-98
चाड सोपर 10 आंद्रे रसेल 7-122
एली नाओ 0 रनआउट 8-130

इस मुकाबले में रोवमैन पॉवेल ने वेस्टइंडीज की कप्तानी की. वहीं असद वाला के कंधों पर पापुआ न्यू गिनी की जिम्मेदारी थी. वेस्टइंडीज की टीम में आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन जैसे धाकड़ क्रिकेटर्स भी शामिल हैं. देखा जाए तो क्रिकेट इतिहास में पहली बार दोनों टीमों के बीच कोई मुकाबला खेला गया.

पापुआ न्यू गिनी की प्लेइंग इलेवन: टोनी उरा, सेसे बाऊ, असद वाला (कप्तान), लेगा सियाका, हिरी हिरी, चार्ल्स अमिनी, किपलिन डोरिगा (विकेटकीपर), एली नाओ, चाड सोपर, काबुआ मोरिया, जॉन कारिको.

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, शेरफेन रदरफोर्ड, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement