T20 World Cup 2024: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका में सेमीफाइनल की तगड़ी रेस, USA की भी सांसें बरकरार

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में दो-दो ग्रुप हैं. टॉप पर रहने पर 2-2 टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी. ग्रुप-1 में भारत के अलावा बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान है. वहीं ग्रुप-2 में वेस्टइंडीज, यूएसए, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को रखा गया है. 

Advertisement
Jonny Bairstow and Kagiso Rabada (@Getty Images) Jonny Bairstow and Kagiso Rabada (@Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल की जंग दिलचस्प हो चली है. सुपर-8 के ग्रुप 2 पर सबकी निगाहें हैं. इस ग्रुप में वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की टीम है. ग्रुप-2 में दो मैच बचे हैं, मगर चारों टीमें अब भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई हैं. हालांकि यूएसए की तुलना में बाकी की तीन टीमें बेहतर स्थिति में है.

Advertisement

सुपर-8 में वेस्टइंडीज ने यूएसए को हराया था. इससे पहले उसे पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी. दूसरी ओर यूएसए ने सुपर-8 में अपने दोनों मैच गंवाए हैं. अब वेस्टइंडीज की टीम सुपर-8 के अपने आखिरी मैच में 24 जून को साउथ अफ्रीका का सामना करेगी. वहीं यूएसए 23 जून को गत चैम्पियन इंग्लैंड से भिड़ेगा. ग्रुप-2 में साउथ अफ्रीका ने दोनों मैच जीते हैं और वह पहले नंबर पर है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने दो में से एक-एक मैच जीता है, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के चलते मेजबान टीम दूसरे नंबर पर है.

साउथ अफ्रीका: साउथ अफ्रीका के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण बिल्कुल सीधा है. उसे सेमीफाइनल में एंट्री करने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत की जरूरत है. लेकिन साउथ अफ्रीका यदि अपना आखिरी मैच हार जाता है, तो वह नेट रनरेट के आधार पर प्रतियोगिता से बाहर हो सकता है. फिलहाल साउथ अफ्रीका का नेट रनरेट +0.625 है, जो इंग्लैंड (+0.412) से थोड़ा ज्यादा है. वहीं वेस्टइंडीज (+1.814) से काफी कम है.

Advertisement

वेस्टइंडीज: वेस्टइंडीज को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत की जरूरत है. अगर उसे जीत हासिल होती है, तो उसके अफ्रीकी टीम के बराबर चार अंक हो जाएंगे. हालांकि बेहतर नेट रनरेट के आधार वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. वेस्टइंडीज का नेट रनरेट एक समय -1.343 था. मगर यूएसए के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करके उसने नेट रनरेट में सुधार कर लिया.

इंग्लैंड: इंग्लिश टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता थोड़ा जटिल है. इंग्लैंड को यूएसए के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करना होगा. यदि इंग्लैंड यूएसए को हरा देता है, तो उसके चार अंक हो जाएंगे. ऐसे में अगर साउथ अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज को हरा देती है, तो इंग्लैंड भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. अगर साउथ अफ्रीका इंग्लैंड से हार जाता है, तो तीन टीमों के चार पॉइंट हो जाएंगे, ऐसे में नेट रनरेट के आधार पर फैसला होगा.

यूएसए: अमेरिकी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए चमत्कार की जरूरत है. उसे सुपर-8 के अपने आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराना होगा. और फिर उम्मीद करनी होगी कि साउथ अफ्रीका वेस्टइंडीज को बड़े अंतर हरा दे. यूएसए का नेट रनरेट फिलहाल -2.471 है.

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में 4-4 टीमों के दो ग्रुप हैं. इन दोनों ग्रुपों से ही टॉप पर रहने पर 2-2 टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी. ग्रुप-1 में भारत के अलावा बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान है. वहीं ग्रुप-2 में वेस्टइंडीज, यूएसए, साउथ अफ्रीका और गत चैम्पियन इंग्लैंड को रखा गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement