CAN vs IND T20 World Cup 2024 Highlights: भारत-कनाडा का मैच धुला, अब सुपर 8 में दमखम दिखाएगी रोहित ब्रिगेड, इस टीम से पहला मुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और कनाडा का मैच रद्द हो गया. भारतीय टीम सुपर-8 में पहले ही पहुंच चुकी थी. सुपर-8 स्टेज में भारतीय टीम का पहला मैच अफगानिस्तान से होगा. ग्रुप-ए से सुपर 8 में पहुंचने वाली दूसरी टीम अमेरिका रही.

Advertisement
IND vs CAN Match (@Getty Images) IND vs CAN Match (@Getty Images)

aajtak.in

  • लॉडरहिल (फ्लोरिडा),
  • 15 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

CAN vs IND T20 World Cup 2024 Highlights: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच नंबर-33 में शनिवार (15 जून) को भारत का सामना कनाडा से होना था, हालांकि गीली आउटफील्ड के चलते यह मुकाबला हो नहीं पाया. फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम के हालात खेलने लायक नहीं थे. ऐसे में टॉस भी नहीं हो सका. अंपायर्स ने भारतीय समयानुसार रात 9 बजे मैदान का निरीक्षण करने के बाद मैच को रद्द करने का फैसला किया.

Advertisement

भारतीय टीम सुपर-8 में खेलेगी तीन मैच

सुपर-8 स्टेज में भारतीय टीम 20 जून को बारबाडोस में अफगानिस्तान का सामना करेगी. वहीं 22 जून को एंटीगा में उसका सामना बांग्लादेश/नीदरलैंड्स में से किसी एक टीम से होगा. फिर भारतीय टीम का मुकाबला 24 जून को सेंट लूस‍िया में ऑस्ट्रेल‍िया से मैच होगा. सुपर 8 में भारत के सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होंगे.

बता दें कि Accuweather के मुताबिक शनिवार (15 जून) को फ्लोरिडा में बारिश की आशंका 86 प्रतिशत तक थी. वहीं 16 जून को 80% तक बारिश की आशंका है. यहां पहले ही बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. 16 जून को पाकिस्तान का मुकाबला आयरलैंड से होना है. वह मैच भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है.

ग्रुप-ए की अंकतालिका में भारतीय टीम 7 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है और वह अब टॉप पर ही रहेगी. जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) 5 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. अमेरिकी टीम भी सुपर 8 में एंट्री कर चुकी है. अमेरिका ने पाकिस्तान और कनाडा को हराया था, जबकि भारत के हाथों उसे हार मिली थी. कनाडाई टीम 3 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है. इसके बाद पाकिस्तान और आयरलैंड का नंबर आता है.

Advertisement

सुपर 8 का ग्रुप
ग्रुप-1: भारत, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स/बांग्लादेश, अफगानिस्तान
ग्रुप-2: यूएसए, इंग्लैंड/स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका

सुपर 8 में भारतीय टीम का शेड्यूल
20 जून- बनाम अफगानिस्तान, बारबाडोस
22 जून- बनाम नीदरलैंड्स/बांग्लादेश, एंटीगा
24 जून- बनाम ऑस्ट्रेलिया, सेंट लूसिया

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement