IND vs SA, T20 World Cup 2024 Final: बस एक और जीत... आज साउथ अफ्रीका को रौंदकर टीम इंडिया के पास 13 साल का खिताबी सूखा खत्म करने का मौका

IND vs SA, T20 World Cup 2024 Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 'ग्रैंड फ‍िनाले' होगा. भारतीय टीम ODI वर्ल्ड कप साल 2011 में जीती थी. ऐसे में टीम इंड‍िया के पास 13 साल पुराना ख‍िताबी सूखा खत्म करने का मौका है.

Advertisement
 India Vs south africa T20 World Cup 2024 Final today India Vs south africa T20 World Cup 2024 Final today

aajtak.in

  • ब्रिजटाउन (बारबाडोस),
  • 29 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:44 AM IST

India vs South africa T20 World Cup Final Today: 'बस एक कदम और छू लो आसमान...', भारतीय क्रिकेट टीम आज (29 जून) साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हराने के लिए उतरेगी. ऐसे में 13 साल बाद भारत के पास इत‍िहास रचने का मौका होगा. ध्यान रहे भारतीय टीम इससे पहले किसी भी तरह का वर्ल्ड कप साल 2011 में जीती थी.ऐसे में उसके पास 13 साल बाद वर्ल्ड कप का ख‍िताबी सूखा पूरा करने का मौका होगा. वहीं, भारत ने 2007 में पहली बार यह वर्ल्ड कप जीता था. 

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के सामने है. खास बात यह है क‍ि साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार क‍िसी भी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. अफ्रीकी टीम 50 ओवरों का वर्ल्ड कप हो या टी20 विश्व कप, वह सेमीफाइनल (1992, 1999, 2007, 2009, 2014, 2015 और 2023) से आगे नहीं बढ़ पाई थी. अब यह मिथक टूट गया. यानी 32 साल बाद यह टीम सेमीफाइनल की रेड लाइन लांघ कर फाइनल में पहुंची है.

T20 World Cup CoveragePoints TableT20 World Cup 2024 SchedulePlayer Stats

इससे पहले गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में 27 जून (गुरुवार) को सेमीफाइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से मात दी. वहीं साउथ अफ्रीका ने अफगान‍िस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज (29 जून) ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल मैदान में होगा. इसका प्रसारण रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) से होगा. 

Advertisement

भारतीय टीम ने 2013 में आखिरी ICC ट्रॉफी जीती थी. तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. तब 2013 में इंग्लैंड को उसी के होमग्राउंड पर फाइनल हराया और ट्रॉफी पर कब्जा किया था. इसके बाद से भारतीय टीम कोई भी ICC ट्रॉफी नहीं जीत सकी है.

भारतीय टीम ने 2013 के बाद से तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट, टी20) के 4 ICC टूर्नामेंट में 2023 तक 10 बार हिस्सा लिया है. यह भारतीय टीम का 11वां ICC टूर्नामेंट है. भारतीय टीम पिछले 10 में से 9 बार ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज में क्वालिफाई किया है. जबकि एक बार (टी20 वर्ल्ड कप 2021) ग्रुप स्टेज से बाहर होना पड़ा है.

इस दौरान भारत ने 9 नॉकआउट स्टेज में कुल 13 मैच खेले, जिसमें से 4 में जीत और 9 में हार मिली है. भारतीय टीम ने जो 4 मैच जीते उसमें से 3 सेमीफाइनल रहे हैं, जबकि एक क्वार्टर फाइनल रहा. हालांकि भारतीय टीम को 9 मुकाबले गंवाने पड़े हैं, जिसमें 4 सेमीफाइनल और 5 फाइनल रहे हैं.

भारतीय टीम ने पिछले 10 साल में जो 10 ICC टूर्नामेंट खेले हैं, उसमें भी 5 बार चैम्पियन बनने के एकदम करीब आकर गंवाए हैं. इनमें से भारतीय टीम 5 बार फाइनल खेल चुकी है.

Advertisement

आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत का प्रदर्शन (2011 के बाद) 
2011- भारतीय टीम ODI चैम्प‍ियन बनी 
2012-भारतीय टीम राउंड 2 में बाहर हो गई
2013- भारतीय टीम ICC चैम्प‍ियंस ट्रॉफी जीती थी
2014- टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार
2015- क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
2016- टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार गया
2017- चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार
2019- क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
2021- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल हारे
2021- टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से बाहर
2022- टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार
2023- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल हारे
2023- क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में हुई हार

भारत और साउथ अफ्रीका का ओवरऑल रिकॉर्ड (हेड टू हेड)

कुल वनडे मैच: 91, भारत जीता: 40, साउथ अफ्रीका जीता: 51, बेनतीजा: 3 
कुल टी20 मैच: 26, भारत जीता: 14, साउथ अफ्रीका जीता: 11, बेनतीजा: 1 
कुल टेस्ट मैच: 44, भारत जीता: 16, साउथ अफ्रीका जीता: 18, ड्रॉ: 10

टी20 वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका हेड टू हेड 

कुल मैच: 6, भारत जीता: 4, साउथ अफ्रीका जीता: 2

भारतीय टीम की संभाव‍ित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया और तबरेज शम्सी.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement